Advertisment

TMC में Mahua Moitra और Kalyan Banerjee के बीच फिर जुबानी जंग

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच एक बार फिर तीखा टकराव देखने को मिला है। विवाद की शुरुआत कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी से हुई, जिसकी आलोचना महुआ ने सार्वजनिक रूप से की।

author-image
Jyoti Yadav
mahua moitra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |तृणमूल कांग्रेस (TMC) में अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेता - महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी - इस बार कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस को लेकर शुरू हुई बहस में एक-दूसरे पर तीखे और निजी हमले कर बैठे हैं। 

महुआ को निशाने पर ले लिया

पूरा मामला ममता बनर्जी की उस विवादास्पद टिप्पणी के बाद उभरा जिसमें उन्होंने बलात्कार पीड़िता की गतिविधियों पर सवाल खड़े किए थे। इस बयान की निंदा करते हुए महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर पार्टी की लाइन से हटकर प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद कल्याण बनर्जी ने महुआ के वैयक्तिक जीवन को निशाने पर ले लिया।

40 साल की शादी तोड़ी

कल्याण ने तल्ख लहजे में कहा, “40 साल की शादी तोड़ी, अब मुझे नैतिकता सिखा रही हैं?” उन्होंने आगे महुआ पर तंज कसते हुए कहा कि “हनीमून से लौटकर मुझसे लड़ने आ गई हैं, और अब मुझे महिला विरोधी बता रही हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि महुआ ने 65 वर्षीय व्यक्ति से शादी कर एक अन्य महिला को आघात पहुंचाया है। गौरतलब है कि महुआ की शादी बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से हुई है। वहीं, कल्याण बनर्जी ने महुआ को संसद से निष्कासन की याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि “उन्हें सिर्फ अपना भविष्य और पैसा बनाना आता है। वे महिला अधिकारों की सबसे बड़ी दुश्मन हैं।”

पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाए

इस पूरे विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब कल्याण बनर्जी ने कोलकातालॉ कॉलेज गैंगरेप केस पर बलात्कार पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा था, “जो ऐसे लोगों के साथ घूमती हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि वे किनके साथ जा रही हैं।” इस बयान को महिला विरोधी करार देते हुए चौतरफा आलोचना हुई। महुआ मोइत्रा ने TMC के आधिकारिक स्पष्टीकरण को टैग करते हुए लिखा, “भारत में स्त्रीद्वेष पार्टी लाइन से परे है। लेकिन हमारी पार्टी की ताकत है कि हम ऐसी घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं।”

पहले भी हो चुकी है तकरार

Advertisment

यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ हो। 4 अप्रैल 2025 को चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर इन दोनों में तीखी बहस हुई थी। तब महुआ का नाम पार्टी के ज्ञापन से हटाए जाने पर उन्होंने गुस्से में सुरक्षा गार्ड से कहा था, “इन्हें गिरफ्तार करो।”बाद में एक व्हाट्सऐप चैट भी वायरल हुआ जिसमें कल्याण बनर्जी ने उन्हें “versatile international lady” कहकर कटाक्ष किया था।

tmc Mahua Moitra
Advertisment
Advertisment