Advertisment

Kolkata Gang Rape: बृंदा करात का हमला, बोलीं- महिलाओं के लिए बंगाल सबसे अनसेफ

कोलकाता के लॉ कैंपस में गैंगरेप मामले को लेकर CPI(M) नेता बृंदा करात ने TMC सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा - बलात्कारियों को सरकार का संरक्षण, बंगाल महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बन गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Brinda Karat

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Kolkata News:कोलकाता के एक नामचीन लॉ कैंपस में कथित गैंगरेप की घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है। य‌ह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है, जहां एक ओर विपक्ष इसे कानून व्यवस्था की विफलता बता रहा है, वहीं TMC सरकार पर बलात्कारियों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। CPI(M) की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह शर्मनाक अपराध इसलिए हो रहे हैं क्योंकि राज्य में बलात्कारियों और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

Advertisment

TMC छात्र नेता पर लगे गंभीर आरोप

Kolkata Gangrape Case: बृंदा करात ने कहा, “यह एक अत्यंत निंदनीय अपराध है जो लॉ कैंपस जैसे संस्थान में हुआ है। इस अपराध के पीछे वही मानसिकता है, जिसे TMC सरकार बढ़ावा दे रही है। आरोपी एक जाना-पहचाना TMC छात्र नेता है, जिसे कैंपस प्रशासन ने नौकरी तक दे रखी थी।” सीपीआई (एम) नेता ने हाल ही में सामने आए आरजी कर मेडिकल कॉलेज के कथित गैंगरेप मामले की भी चर्चा करते हुए कहा, “उस भयानक मामले के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि TMC सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण देती है और उन्हें बचाने का माहौल बनाती है, जहां बलात्कार जैसी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।”

Advertisment

'घटना के लिए टीएमसी सरकार जिम्मेदार'

बृंदा करात ने पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए “भारत का सबसे असुरक्षित राज्य” करार देते हुए कहा, “इस पूरे मामले की जिम्मेदारी अकेले और पूरी तरह से TMC सरकार की है। यह शासन अपराधियों को न सिर्फ पनाह देता है, बल्कि उन्हें संस्थानों में पद भी देता है।” CPI(M) नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में 'रेप कल्चर' को राजनीतिक रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब शासन बलात्कारियों को संरक्षण देगा, तो न्याय और सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

Kolkata Gangrape Case
Advertisment
Advertisment