/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/8gdyl9tR4vPIOmmvxJ6D.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मई की शुरुआत मौसम के बदले मिजाज के साथ हुई है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने 8 मई तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मौसम खराब बने रहने का अनुमान जताया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/kkHbp1Za0WcltLZ3WvlW.jpg)
हिमाचल में बादल फटने से मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में डोंडरा नाला (चेली गांव) में शनिवार रात बादल फटने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और 150 भेड़-बकरियां बाढ़ में बह गईं। शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में 4 से 6.5 डिग्री तक की गिरावट आई है।
तेज हवाओं और धूल भरी आंधियों का कहर
बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, मध्य भारत, ओडिशा और झारखंड में 70-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। गुजरात, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में भी 40-70 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं का प्रभाव रहा। पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, नगालैंड, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की घटनाएं दर्ज की गईं। इससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 10 मई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाओं और वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को स्कूलों में सतर्कता बरतने और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक की सिफारिश की है।
weather | current weather conditions | india weather news | india weather forecast