Advertisment

Weather: उत्तर भारत में मौसम सुहाना होने के आसार, जानिए कहां होगी बर्फवारी

IMD ने कहा है कि हिमाचल में आज शाम ओलावृष्टि के आसार हैं। इसी तरह जम्मू- कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

author-image
Dhiraj Dhillon
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
current weather conditions: Delhi- NCR समेत पूरे उत्तर भारत में जल्द ही गर्मी से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल में आज शाम ओलावृष्टि के आसार हैं। इसी तरह जम्मू- कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण होगा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ भारत की ओर बढ़ रहा है। निचले स्तर पर इसका असर नहीं होने से आद्रता नहीं बढ रही है, इसका असर वेस्टर्न हिमालयन परिक्षेत्र में होगा।

जानिए मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने क्या कहा

मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा हैं कि पश्चिमी विक्षोभ का संचलन उत्तर की ओर है, इसका प्रभाव निचले स्तर पर नहीं है। प‌श्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में रहेगा। बुधवा शाम तक जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। सोमा सेन रॉय ने बताया कि शाम तक हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की भी संभावना है। कल जम्मू-कश्मीर के साथ ही उत्तरी पंजाब में भी बारिश होने की संभावना है।

कल से उत्तर भारत में मौसम सुहावना होने की उम्मीद

कल उत्तराखड़ और जम्मू कश्मीर में थंडर स्टॉर्म की संभावना रहेगी। पंजाब और जम्मू कश्मीर में गुरूवार को भी भारी वर्षा होने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक ने सोमा सेन रॉय कहा कि नॉर्थ इंडिया में भले प‌श्चिमी विक्षोम का असर बारिश के रूप में न हो लेकिन पश्चिमी से आने वाली ठंडी हवाएं मौसम का सुहावना जरूरी बनाएंगी। नॉर्थ- वेस्ट के पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाएं बुधवार को बढ़ गए तापमान को काफी कम करने का काम करेंगी।

राजस्थान में चलेंगी धूल भरी हवाएं

मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि गुरुवार से तापमान कम होने के साथ ही उत्तर भारत में तेज हवाएं चलेंगी। खासकर राजस्थान में धूल भरी हवाएं चलेंगी। डस्ट रेजिंग ‌विंड्स की रफ्तार 20 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर भारत में दृश्यता भी प्रभावित हो सकती है। पूर्वी भारत में 29- 30 मार्च तक हीट वेव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। खासकर उड़ीसा में आने वाले दिनों में गर्मी परेशान कर सकती है।  28 - 29 मार्च तक नॉर्थ- ईस्ट खासकर असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है।

delhi ncr weather forecast current weather conditions weather
Advertisment
Advertisment