/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/wwSFPfD62aWr66RUXXv8.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
IMD weather forecast today: भारतीय मौसत विज्ञानी रोमा सेन रॉय की मौसम को लेकर दिया गया पूर्वानुमान सही साबित हुआ। रोमा सेन रॉय ने बुधवार को कश्मीर में बर्फबारी, बारिश और हिमाचल में ओलावृष्टि के साथ ही उत्तर भारत में तेज और ठंडी हवाओं की संभावना जाहिर की थी। मौसम विज्ञानी ने Current weather conditions का कारण भी बताया था कि एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा होगा।
दिल्ली- एनसीआर में गुलाबी से ठंड
दो दिनों की भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तेज हवाएं चलीं। शुक्रवार देर शाम दिल्ली एनसीआर में भी ठंडी हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी, इस गुलाबी से ठंड को लोगों ने आनंद लिया। एक- दो दिन और मौसम के सुहावना बने रहने की उम्मीद है, हालांकि अगले कुछ दिनों में फिर सूरज की तपिश बढ़ेगी।
तेज हवाओं आंधी ने हवाई सेवाएं प्रभावित कीं
तेज हवाओं के कारण शुक्रवार शाम को कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे से 19 उड़ानें रद्द करनी पड़ गईं। कुछ उड़ानों का रूट भी बदलना पड़ा है। हवाओं की गति करीब 60 किमी प्रति घंटा तक दर्ज की गई। तेज हवाओं और आंधी ने कश्मीर में बिजली के खंभे और तार भी तोड़ दिए, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में कश्मीर में तापमान पांच डिग्री तक गिर सकता है। इसके साथ ही कश्मीर में हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।
महाराष्ट्र और गोवा में भी होगी बारिश
india weather forecast: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन- चार दिनों तक महाराष्ट्र और गोवा में भी बारशि होने की संभावना है। IMD weather forecast today के मुताबिक कोंकण में भी गरज के साथ छीटे पड़ने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है, इसलिए घर से बाहर निकलें तो सावधान रहें। इसके साथ ही दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में 35-40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी। दक्षिण राज्यों में केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कॉस्टल एरिया के साथ ही दक्षिण कर्नाटक और दमन में भी बारिश होने की संभावना है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us