/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/DzxoSyfFya5WxtF8wEDa.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क | भारत और पाकिस्तान के बीच बनती युद्द की स्थिति के बीच भारत ने देर रात आतंक के खिलाफ अपनी मंशा साफ कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ देर रात फोन पर बात की। इसकी जानकारी कुछ घंटे बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर दी। इस पोस्ट में उन्होंनेपहलगाम आतंकी हमलेऔर दोषियों, समर्थकों को सजा दिलाने की बात कही है।
विदेश मंत्री ने ट्ववीट कर दी जानकारी
कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियोके साथ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि पहलगाम आंतकी हमले के अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। इस हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का वादा किया।
Discussed the Pahalgam terrorist attack with US @SecRubio yesterday. Its perpetrators, backers and planners must be brought to justice.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 1, 2025
पाकिस्तान के पीएम से भी की बात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की है। एस. जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में रुबियो ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया। विदेश मंत्री ने दोनों देशों से शाति बनाए रहने की अपील की है।
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा एक्शन लिया जा रहा है। भारत के अलग-अलग राज्यों से लगातार पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा रहा है। पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को भी देश लौटने की सलाह सरकार ने दी है।
dr s jaishankar | pahalgam attack | Pahalgam Terror Attack