/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/shubham-dwivedi-wife-on-ind-vs-pak-match-2025-07-30-12-18-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर देश में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी और नेताओं ने इसको गलत बताया। अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए एक शख्स की पत्नी ने इस मैच को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब हमारे देश के 26 नागरिकों को बेरहमी से मार दिया गया, तब हम उस देश से कैसे मैच खेल सकते हैं, जहां से आतंकवादी आते हैं
''हम इसका बहिष्कार करेंगे''
कानपुर के शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति की शहादत के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर नाराज़गी जताई है। एक वीडियो में उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि सिर्फ तीन महीने पहले 26 जवान शहीद हुए थे, फिर भी पाकिस्तान से मैच को मंजूरी मिलना शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “हम इस फैसले का विरोध करते हैं और मैच का बहिष्कार करेंगे।”
बीसीसीआई पर सवाल, सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने बीसीसीआई से पूछा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए इतनी जल्दी कैसे तैयार हो गया। उन्होंने कहा, "क्या एक क्रिकेट मैच हमारे देश की भावनाओं और सम्मान से बड़ा हो गया है?" उनकी इस बात ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। लोग ऐशन्या का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक नहीं लगाता, तब तक उससे किसी भी तरह का संबंध नहीं होना चाहिए चाहे वह क्रिकेट ही क्यों न हो।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 14 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अब सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई इस मुद्दे पर दोबारा विचार करेगा? क्या सरकार इस मैच को लेकर कोई फैसला लेगी या सब कुछ पहले की तरह ही होगा? शहीदों के परिजनों का गुस्सा और दर्द इस बात की याद दिला रहा है कि देश की सुरक्षा और सम्मान खेल से कहीं बड़ा होता है।