/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/ind-vs-pak-1-2025-07-29-13-33-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितम्बर को मैच होना है। इस मैच को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई खिलाड़ियों और नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया है। पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने का कहना है कि हमें इन परिस्थितिओं में पाक के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं ये मैच नहीं देख सकूंगा। अब देखना ये है कि बीसीसीआई इस पर क्या स्टैंड लेता है।
Lately, MP Asaduddin Owaisi statements are resonating more with people who hold patriotic values. #OperationSindoor | #INDvsPAKpic.twitter.com/MYwfGht6Lp
— Yash Tiwari (@DrYashTiwari) July 29, 2025
मैं मैच नहीं देखूंगा, मेरी आत्मा अभी जिंदा है: ओवैसी
ओवैसी ने संसद सत्र के दौरान पाकिस्तान संग क्रिकेट का विरोध करते हुए कहा- क्या आपकी अंतरात्मा मारे गए लोगों के परिजनों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाजत देती है?... हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे हैं, यह कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वह मैच देखने की इजाजत नहीं देती। इस बीच खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘बीसीसीआई मौजूदा समय में खेल मंत्रालय के दायरे में नहीं आता है क्योंकि राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक अभी पारित होना बाकी है। इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करना मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन हम देखेंगे कि बीसीसीआई जनभावना पर कैसे प्रतिक्रिया देता है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On India to face Pakistan in the Asia Cup 2025, Former Indian Cricketer and Congress Leader Mohammad Azharuddin says, "There is no objection, but my stand has always been that if you are playing with Pakistan, you should play all the tournaments, it… pic.twitter.com/MQ5ovOa1pb
— ANI (@ANI) July 28, 2025
'हमें पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए। भारत और पाकिस्तान को 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' में रखा गया है। कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
अजहरुद्दीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए। हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं।" अजहर ने पहलगाम आतंकी हमले, उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच सीमा तनाव का जिक्र किया। अजहरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि अगर खेल संबंध जारी रखने हैं, तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल खेलना चाहिए, सिर्फ चुन-चुनकर नहीं।"
13 साल से नहीं हुई द्विपक्षीय सीरीज
बता दें कि 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं होने के बावजूद, दोनों टीमें तटस्थ स्थानों पर आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे से भिड़ती रही हैं। आगामी एशिया कप यूएई में खेला जाएगा, जिसके मेजबान शहर दुबई और अबू धाबी होंगे। हालांकि इस प्रतियोगिता का आधिकारिक मेजबान बीसीसीआई है।
28 सितम्बर को खेला जाएगा फाइनल
एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। भारत का पाकिस्तान के साथ एक और मैच 21 सितंबर को भी हो सकता है, अगर ये टीमें ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ती हैं तो। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।
मैच के पक्ष में गांगुली
गांगुली ने कहा कि दोनों ही देशों को अपने क्रिकेटिंग रिश्ते बनाकर रखने चाहिए। गांगुली ने आगे कहा कि, आंतकी हमले नहीं होने चाहिए लेकिन खेल चलता रहना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को टक्कर होगी। काफी विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे संग खेलने की हामी भरी है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सारे लिंक खत्म कर लिए हैं।
शेड्यूल
तारीख | मैच |
9 सितंबर | अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग |
10 सितंबर | भारत बनाम यूएई |
11 सितंबर | बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग |
12 सितंबर | पाकिस्तान बनाम ओमान |
13 सितंबर | बांग्लादेश बनाम श्रीलंका |
14 सितंबर | भारत बनाम पाकिस्तान |
15 सितंबर | श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग |
16 सितंबर | बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान |
17 सितंबर | पाकिस्तान बनाम यूएई |
18 सितंबर | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान |
19 सितंबर | भारत बनाम ओमान |
20 सितंबर | ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 |
21 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2 |
22 सितंबर | रेस्ट डे |
23 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1 |
24 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 |
25 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 |
26 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1 |
28 सितंबर | फाइनल |