/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/vaishnodeviprasad-2025-10-13-12-14-35.jpg)
VaishnoDeviPrasad Photograph: (IANS)
नई दिल्ली।नई दिल्ली रेलवे स्टेशनपर माता वैष्णो देवी का प्रसाद एवं स्मृति चिह्न काउंटर शुरू किया गया है। इस काउंटर का उद्घाटन रेलवे अधिकारियों और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। श्रद्धालु अब बिना कटरा गए देवी का पवित्र प्रसाद और मंदिर से जुड़े स्मृति चिह्न दिल्ली में ही प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल उन भक्तों के लिए खास है जो किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाते। इस काउंटर पर पूजन सामग्री, प्रसाद पैक और धार्मिक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी।
एक अद्भुत पहल
Jai Mata Di
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) October 12, 2025
With the divine blessings of Maa Vaishno Devi,
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board has set up a Prasad-cum-Souvenir Counter today at The JK House, Prithvi Raj Road, New Delhi, which will remain functional upto 25th October 2025.
Devotees can purchase Prasad, gold &… pic.twitter.com/r1YmXWGtLJ
मालूम हो कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नई दिल्ली स्थित जेके हाउस, पृथ्वीराज रोड पर सोमवार को एक प्रसाद-सह-स्मृति चिह्न काउंटर की शुरुआत की है। यह काउंटर 25 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन खुला रहेगा। यह प्रयास विशेष रूप से उन भक्तों को ध्यान में रखकर किया गया है जो किसी कारणवश अभी यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन माता के दर्शन और प्रसाद की अनुभूति चाहते हैं।
बिना यात्रा किए भी प्रसाद
श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि यह पहल मां वैष्णो देवी के दिव्य आशीर्वाद से की गई है, ताकि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले भक्त बिना यात्रा किए भी प्रसाद, पवित्र वस्तुएं और कीमती स्मृति चिह्न प्राप्त कर सकें।
इस काउंटर पर भक्तगण माता का प्रसाद, सोने और चांदी के पावन सिक्के तथा मंदिर से जुड़े विशेष स्मृति चिह्न खरीद सकते हैं। यह सभी वस्तुएं श्राइन बोर्ड द्वारा प्रमाणित और शुभ मानी गई हैं जो घर बैठे माता के आशीर्वाद को महसूस करने का एक पवित्र माध्यम बनेंगी।
बुकिंग या किसी भी जानकारी के लिए
श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा है कि बुकिंग या किसी भी जानकारी के लिए 9906193093 और 7006236058 पर संपर्क कर सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स श्राइन बोर्ड के इस प्रयास को लेकर जमकर सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "जय माता दी। दिल्ली के भक्तों के लिए यह एक अद्भुत पहल है! दिव्य आशीर्वाद को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एसएमवीडीएसबी का आभारी हूं। 25 अक्टूबर से पहले जरूर आऊंगा।"
श्राइन बोर्ड ने इस पोस्ट में जम्मू-कश्मीर सरकार, उपराज्यपाल कार्यालय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जम्मू-कश्मीर को टैग भी किया है। बोर्ड ने पोस्ट के अंत में लिखा, "जय माता दी!"
(इनपुट-आईएएनएस)