Advertisment

UER- Dwarka Expressway से दिल्ली में ट्रैफिक लोड होगा कम, कनेक्टिविटी भी होगी बेहतर

दिल्लीवासियों को लंबे इंतजार के बाद अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे का तोहफा मिला। 11,000 करोड़ की लागत से बनी ये सड़कें राजधानी के ट्रैफिक दबाव को 50% तक कम करेंगी और IGI एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 40 मिनट कर देंगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Project
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली के निवासियों को लंबी प्रतीक्षा के बाद अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के रूप में बड़ी सौगात मिली है। करीब दो दशक से अटकी यह परियोजना आखिरकार पूरी होकर लोगों के लिए समर्पित कर दी गई। इस सड़क से राजधानी के बाहरी इलाकों के साथ-साथ हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। रविवार को हुए उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे उत्तर भारत की यातायात व्यवस्था और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। इस सड़क के बन जाने से बाहरी दिल्ली के कंझावला, बवाना, रोहिणी, मुंडका, नरेला और आसपास के ग्रामीण इलाकों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। साथ ही, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी यह परियोजना वरदान साबित होगी।

जानें परियोजना का सफर, क्या थीं चुनौतियां

UER-2 का प्रोजेक्ट 2005 में रखा गया था, लेकिन कॉलोनियों, स्कूलों और भूमि अधिग्रहण विवादों के कारण यह परियोजना बार-बार अदालत और विरोध की वजह से अटकती रही। आखिरकार NHAI ने रोड का नक्शा बदलकर मटियाला और नजफगढ़ जैसे विवादित इलाकों में ड्रेन और बाईपास का विकल्प चुना।

राजधानी को मिलेगा ट्रैफिक से राहत

  • करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी दोनों सड़कें दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव 50 फीसदी तक कम करेंगी।
  • सिंघू बॉर्डर से IGI एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 40 मिनट में तय होगी, जो पहले दो घंटे लगते थे।
  • आउटर और इनर रिंग रोड पर जाम की समस्या में बड़ी कमी आएगी।
  • मुकरबा चौक, मधुबन चौक, धौला कुआं, पीरागढ़ी और एनएच-9 पर जाम से राहत मिलेगी।

औद्योगिक और राष्ट्रीय कनेक्टिविटी कैसे बेहतर होगी

UER-2 को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे और एनएच-48 सहित कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा गया है। यह सड़क बवाना, नरेला, सोनीपत और बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़कर माल ढुलाई और व्यापार को गति देगी। अनुमान है कि रोजाना करीब 3 लाख वाहन इस मार्ग का उपयोग करेंगे।

Advertisment

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड

  • 10.1 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे से यशोभूमि, मेट्रो ब्लू व ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी।
  • एयरपोर्ट और गुरुग्राम के बीच यात्रा समय घटकर सिर्फ 20-25 मिनट रह जाएगा।
  • एक्सप्रेसवे को टनल के जरिए सीधे IGI एयरपोर्ट से जोड़ा गया है।

Delhi- NCR connectivity | Dwarka Expressway | Delhi Traffic | Delhi Traffic Jam 

UER-2 Delhi- NCR connectivity Dwarka Expressway Delhi Traffic Delhi Traffic Jam
Advertisment
Advertisment