Advertisment

Sawan Shivratri आज: शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, 'हर-हर महादेव' से गूंजे मंदिर

सावन की शिवरात्रि पर देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा की। काशी से हरिद्वार और अयोध्या तक 'हर हर महादेव' के जयघोष से मंदिर गूंज उठे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (23)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और आज सावन की शिवरात्रि है। इस अवसर पर देशभर में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के प्रमुख शिवालयों में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। कहीं पूजा-अनुष्ठान हो रहा है तो कहीं कांवड़िए जलाभिषेक में जुटे हैं।

काशी से हरिद्वार तक लगी भक्तों की लंबी कतारें

काशी, हरिद्वार, अयोध्या, प्रयागराज और नोएडा जैसे शहरों के प्रमुख शिवालयों में आज शिवभक्त 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयघोष के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं। अयोध्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाकर भगवान शिव की आराधना की। वहीं, हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़िए दिल्ली और उसके आसपास के मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर में भी शिवभक्ति में डूबे भक्त्

Advertisment

दिल्ली और नोएडा के प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जुटे हैं। शिवालयों में विशेष सजावट की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं हरिद्वार से गंगाजल लाकर कांवड़िए शिव का अभिषेक कर रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में कई महीनों से सावन शिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर थीं।  सभी मंदिरों में शिवभक्तों के साथ कांवड़ियों का भी तांता लगा है। कहीं रुद्राभिषेक हो रहा है तो कहीं विशेष आरती का आयोजन किया गया है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सभी प्रमुख मंदिरोंऔर कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। CCTV निगरानी, महिला पुलिसकर्मी की तैनाती और मेडिकल कैंप की व्यवस्था भी की गई है।

Advertisment

सावन शिवरात्रि पर शिवभक्ति में डूबा पूरा उत्तर भारत

सावन की शिवरात्रि के अवसर पर पूरा उत्तर भारत भक्ति में रंगा हुआ है। शिवालयों में डमरू की गूंज, घंटियों की आवाज़ और जयघोष के बीच भोलेनाथ का महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment