/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/tgtbbbb-2025-07-08-15-50-49.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता श्रावण मास में शिवभक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है। सोमवार और शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। इसी भीड़भाड़ को देखते हुए मुरादाबाद पुलिस ने कांवड़ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।
शिवभक्तों की पैदल यात्रा अधिक होती है
इस बार मुरादाबाद से डिडौली, जोया, गजरौला होते हुए ब्रजघाट जाने वाले मार्ग और मुरादाबाद से छजलैट, काठ, धामपुर (बिजनौर) होते हुए हरिद्वार जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। पुलिस का कहना है कि इन रास्तों से शिवभक्तों की पैदल यात्रा अधिक होती है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका को टालने और ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए यह निर्णय जरूरी था। संबंधित मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और डायवर्जन को सख्ती से लागू कराया जाएगा।
वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वह वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और कांवड़ यात्रा के दौरान सहयोग करें। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवड़ मार्गों पर पेयजल, चिकित्सा और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप