Advertisment

सावन विशेष : 'करुणा के ईश्वर' के रूप में यहां विराजते हैं महादेव, इस वजह से करते हैं ज्योतिर्लिंग के दर्शन

भगवान शिव के करुणामय स्वरूप का प्रतीक यह मंदिर, जहां शिव को 'घृष्णेश्वर' या 'करुणा के ईश्वर' के नाम से जाना जाता है। ऐसे में मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।

author-image
Mukesh Pandit
Ghraneshwar mandir

बारह ज्योतिर्लिंगों में अंतिमज्योतिर्लिंग घृष्णेश्वर महादेव महाराष्ट्र के संभाजीनगर में विराजते हैं। यह प्राचीन मंदिरों में से एक है। घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है। भगवान शिव के करुणामय स्वरूप का प्रतीक यह मंदिर, जहां शिव को 'घृष्णेश्वर' या 'करुणा के ईश्वर' के नाम से जाना जाता है। ऐसे में मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं और इसके स्मरण मात्र से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। यह मंदिर एलोरा की विश्वप्रसिद्ध गुफाओं के पास स्थित है। 

Advertisment

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पूर्वमुखी है

इसको लेकर कहा जाता है कि घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और देवगिरि दुर्ग के बीच एक सहस्रलिंग पातालेश्वर (सूर्येश्वर) महादेव का मंदिर है, जिनकी आराधना सूर्य भगवान करते हैं। इसीलिए यह ज्योतिर्लिंग भी पूर्वमुखी है। ऐसे में मान्यता है कि सूर्य द्वारा पूज्य होने के कारण घृष्णेश्वर त्रिविध तापों (दैहिक, दैविक, भौतिक) का हरण कर धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष जैसे सुख प्रदान करते हैं। शिव पुराण के अनुसार जिस तरह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा में चंद्रमा को देखकर सुख की अनुभूति होती है, उसी प्रकार घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर मनुष्य पाप मुक्त हो जाता है।

महादेव इसी शिवालय तीर्थ के पास ही बसते हैं

Advertisment

पद्मपुराण में इस ज्योतिर्लिंग के बारे में वर्णित है कि यहां रात में महादेव इसी शिवालय तीर्थ के पास ही बसते हैं। इसीलिए घृष्णेश्वर में शयन आरती का विशेष महत्व है। सभी जगह 108 शिवलिंग का महत्व बताया जाता है किंतु यहां पर 101 का महत्व है। 101 पार्थिव शिवलिंग बनाए जाते हैं और 101 ही परिक्रमा की जाती है।

इस ज्योतिर्लिंग को लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग स्त्रोत में लिखा है...

इलापुरे रम्यविशालकेऽस्मिन् समुल्लसन्तं च जगद्वरेण्यम् । वन्दे महोदारतरस्वभावं घृष्णेश्वराख्यं शरणम् प्रपद्ये ॥

Advertisment

जो इलापुर के सुरम्य मंदिर में विराजमान होकर समस्त जगत् के आराध्य हैं, जिनका स्वभाव बड़ा ही उदार है, उन घृष्णेश्वर नामक ज्योतिर्मय भगवान शिव की शरण में मैं जाता हूं।

‘लक्ष विनायक’ का मंदिर 

यहां पास में एक सरोवर भी है, जिसे शिवालय के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग की यात्रा बिना शिवालय दर्शन के पूरी नहीं होती। यहां पास में ‘लक्ष विनायक’ का मंदिर है। कथा के अनुसार तारकासुर के वध के बाद भगवान शंकर ने यहां गणेशजी की स्थापना कर उनकी पूजा की थी। यहां स्कंदमाता ने मूर्ति स्थापित की थी। यह मंदिर 21 गणेश पीठों में से एक है।

Advertisment

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित एलोरा की गुफाएं यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं। इन गुफाओं में अद्भुत मूर्तियां और कलाकृतियां हैं, जिनमें छठी और नौवीं शताब्दी के हिंदू, बौद्ध और जैन शैलकृत मंदिर और मठ हैं। hindufestival | Hindu Dharm Guru | bhagwa Hindutva | hindu not present in content
IANS

hindu hindufestival bhagwa Hindutva Hindu Dharm Guru
Advertisment
Advertisment