/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/19/H8WRkJD9MKva8ONMUqcz.png)
Ashish Singh Chauhan Son Of Vegetable Seleer Cleared MPPSC Exam In First Attempt
मध्य प्रदेश, वाईबीएन नेटवर्क।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी हो गया है। मध्य प्रदेश की इस सबसे बड़ी परीक्षा में सब्जी बेचने वाले का बेटा भी शिक्षा विभाग में सहायक संचालक बन गया है। भोपाल निवासी आशीष सिंह चौहान ने परीक्षा में 841 अंक प्राप्त कर शिक्षा विभाग में सहायक संचालक का पद प्राप्त किया है।
घरवालों को दिया सफलता का श्रेय
आशीष ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। आशीष ने बताया है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनके घरवालों ने कभी भी उन्हें पढ़ाई छोड़कर घर की हालत सुधारने के लिए काम करने को नहीं बोला। आशीष ने ये भी बताया कि उनके घर वाले उन्हें हमेशा आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे।
आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक
आशीष बेहद सामान्य परिवार से आते हैं और उनकी घर की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं है। आशीष के पिता अजब सिंह भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सब्जी का ठेला लगाते हैं। आशीष का परिवार किराए के मकान में रहता है।
आशीष का एजुकेशनल बैकग्राउंड
आशीष ने स्कूली शिक्षा बैरागढ़ के शासकीय मॉडल स्कूल से हासिल की। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शासकीय हमीदिया कॉलेज से की। आशीष अभी इंदौर से पीएचडी कर रहे हैं।
पहले प्रयास में पाई सफलता
आशीष ने बताया कि यह उनका पहला अटेम्प्ट था और पहले ही प्रयास में में उन्हें सफलता मिल गई। आशीष ने बताया कि खराब आर्थिक स्थिति के चलते वो कोचिंग की फीस नहीं भर पाते इसलिए उन्होंने रोजाना 10 घंटे पढ़ाई की। इसके अलावा आशीष का कहना था की उन्हें उनके सीनियर्स की गाइडेंस का भी लाभ मिला, जिसकी वजह से वो अपने पहले प्रयास में सफल हुए।