/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/bristol-university-in-mumbai-2025-07-31-17-00-42.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क।ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी (University of Bristol) अब भारत में अपना नया कैंपस खोलने जा रही है। हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में यूके की साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस खुला था, जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन किया था। इसी कड़ी में अब ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी मुंबई में कैंपस खोलने जा रही है।
यूजीसी ने दी मंजूरी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इस कैंपस को मंजूरी दे दी है। यूनिवर्सिटी की योजना के अनुसार, मुंबई स्थित यह कैंपस 2026 की गर्मियों तक शुरू हो जाएगा। भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन ने भी इसकी जानकारी दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि यह कैंपस भारतीय छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा साइंस, फिनटेक (फाइनेंस टेक्नोलॉजी) जैसे एडवांस और करियर से जुड़े कोर्स प्रदान करेगा।
सातवां ब्रिटिश कैंपस होगा भारत में
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी, भारत में कैंपस खोलने वाली सातवीं ब्रिटिश यूनिवर्सिटी बन गई है। यह कदम भारत और ब्रिटेन के बीच शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करेगा। यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) की 5वीं वर्षगांठ पर की गई है और इसका उद्देश्य एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का शिक्षा अनुभव देना है।
पढ़ाई के साथ मिलेगा इंडस्ट्री से कनेक्शन
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के अनुसार, मुंबई का यह कैंपस न केवल शिक्षा का केंद्र होगा, बल्कि यह छात्रों, शिक्षकों, उद्योग विशेषज्ञों और स्थानीय समुदाय के बीच सहयोग का एक प्लेटफॉर्म भी बनेगा। यहां पर छात्रों को यूजी (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) दोनों स्तर के कोर्स करने का मौका मिलेगा।
इन कोर्सों में शामिल होंगे:
डेटा साइंस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट
इमर्सिव आर्ट्स
फिनटेक
साथ ही यह कैंपस छात्रों को उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) से भी जोड़ने का काम करेगा और नौकरी पर केंद्रित कोर्स भी उपलब्ध कराएगा।
भारतीय छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी का यह नया कैंपस उन छात्रों के लिए शानदार मौका है जो विदेश जैसे शिक्षा अनुभव की तलाश में हैं, लेकिन भारत में रहकर ही पढ़ाई करना चाहते हैं। इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि इंटरनेशनल क्वालिटी की पढ़ाई भी मिल सकेगी। इससे भारत और यूके के बीच शिक्षा और रिसर्च में भी सहयोग और गहरा होगा।