/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/cbse-board-radio-station-2025-08-15-17-29-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सीबीएसई (CBSE) बोर्ड अब अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाई का एक नया और रोचक तरीका देने जा रहा है। किताबों और क्लासरूम के अलावा अब रेडियो भी छात्रों का साथी बनेगा। आने वाले महीनों में जब आप रेडियो ऑन करेंगे, तो आपको सिर्फ गाने ही नहीं, बल्कि गणित, विज्ञान या अन्य विषयों के आसान टिप्स और जानकारी भी सुनने को मिल सकती है।
बोर्ड शुरु करेगा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन
दरअसल, सीबीएसई अपना खुद का कम्युनिटी रेडियो स्टेशन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अगले छह महीनों में इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्सपर्ट्स और पार्टनर्स के साथ चर्चा की जाएगी और रेडियो लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि किन विषयों पर प्रोग्राम बनाए जाएंगे और किस तरह की जानकारी स्टूडेंट्स तक पहुंचेगी।
बोर्ड चला रहा ‘शिक्षा वाणी’ नामक पोडकास्ट
यह पहली बार नहीं है जब सीबीएसई ने इस तरह की पहल की हो। बोर्ड पहले से ही ‘शिक्षा वाणी’ नाम से एक ऑनलाइन पॉडकास्ट चला रहा है, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 400 से ज्यादा ऑडियो एपिसोड मौजूद हैं। यह पॉडकास्ट प्ले स्टोर से ऐप के जरिए सुना जा सकता है। CBSE का नया रेडियो स्टेशन खास बात यह होगी कि यह स्थानीय भाषा और बोली में प्रसारण करेगा, जिससे कंटेंट ज्यादा समझने योग्य और जुड़ाव भरा होगा। इसका सीधा फायदा उन छात्रों को मिलेगा जो दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और जहां इंटरनेट या डिजिटल संसाधन सीमित हैं।
सीबीएसई का यह कदम शिक्षा को और ज्यादा सुलभ, रोचक और इंटरैक्टिव बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। अब पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हवा की तरंगों के साथ हर घर तक पहुंचेगी।