Advertisment

MP Board Exam Date 2026: फरवरी से होंगी एमपी बोर्ड परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल

MP Board Exam Date 2026:मध्य प्रदेश बोर्ड ने 2026 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 3 मार्च और 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे शुरू होंगी।

author-image
Suraj Kumar
MP board Exam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 3 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं हिंदी विषय से प्रारंभ होंगी। परीक्षा का समय प्रातः 9:00 बजे से निर्धारित है। छात्र-छात्राओं को सुबह 8:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश 8:45 बजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी, ताकि छात्र उन्हें सही ढंग से भर सकें। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय का पालन करें और एडमिट कार्ड के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं।

MP Board 10th Time Table 2026 : एमपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा का टाइम टेबल

11 फरवरी - हिंदी

13 फरवरी -उर्दू

14 फरवरी -NSQF, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

17 फरवरी -अंग्रेजी

19 फरवरी- संस्कृत

20 फरवरी -मराठी, पंजाबी, गुजराती, सिंधी

24 फरवरी -मैथ

27 फरवरी- विज्ञान

2 मार्च-सामाजिक विज्ञान

12वीं की परीक्षा की डेटशीट

7 फरवरी-हिंदी

9 फरवरी -उर्दू, मराठी

13 फरवरी- भौतिकी, अर्थशास्त्र, पोल्ट्री, मछली पालन आदि

14 फरवरी- बायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन, तबला-पखावज

16 फरवरी- संस्कृत

17 फरवरी- ड्राइंग एंड डिजाइन

18 फरवरी- रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन आदि

19 फरवरी- मनोविज्ञान

20 फरवरी- NSQF, शारीरिक शिक्षा

21 फरवरी- कृषि, होम साइंस, एकाउंटेंसी

23 फरवरी -जीवविज्ञान

25 फरवरी- गणित

26 फरवरी- राजनीति शास्त्र

27 फरवरी- इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस

2 मार्च -समाज शास्त्र

3 मार्च -भूगोल, फसल उत्पादन, स्वास्थ्य आदि

Advertisment
Advertisment