/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/cbse-supplementary-exam-2025-2025-06-28-16-26-48.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। अब छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
12वीं की परीक्षा एक ही दिन
सीबीएसई ने इस बार 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा सिर्फ एक ही दिन, 15 जुलाई 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक होगी। इन परीक्षाओं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस और अर्थशास्त्र जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
10वीं की परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक
10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई 2025 तक चलेगी। कुल सात दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा की शुरुआत इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों से होगी। इसके बाद अन्य विषयों की परीक्षा क्रमश: 16, 17, 18, 19, 21 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए छात्रों को बोर्ड परिणाम में सुधार करने का एक और मौका मिल रहा है। जो छात्र कंपार्टमेंट की कैटेगरी में आते हैं या जिन्होंने अपने अंकों में वृद्धि के लिए आवेदन किया है, वे इस परीक्षा में भाग लेकर अपना स्कोर बेहतर कर सकते हैं।
परीक्षा के लिए सख्त गाइडलाइंस
CBSE ने सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर सख्त दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय उत्तर पुस्तिका पढ़ने के लिए दिया जाएगा। सीबीएसई ने 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.66% और 12वीं का पास प्रतिशत 88.39% रहा। दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर 42 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम को लेकर असंतुष्ट हैं या कंपार्टमेंट की स्थिति में हैं, उनके लिए CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 एक बेहतरीन अवसर है। समय पर तैयारी कर परीक्षा में शामिल होकर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।