Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा आज, 30 केंद्रों पर 13,608 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Moradabad: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP-SSSC) की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक और कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा शनिवार 29 जून को जिले में 30 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी।

author-image
shivi sharma
एडिट
वाईवीएन

कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP-SSSC) की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक और कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा शनिवार 29 जून को जिले में 30 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 13,608 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे की अवधि की होगी।

प्रश्न पत्र जिले में सुरक्षित रूप से पहुंच चुके हैं 

परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, सचल दल (फ्लाइंग स्क्वॉड) का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा के दौरान लगातार निरीक्षण करेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रश्न पत्र जिले में सुरक्षित रूप से पहुंच चुके हैं और इनकी निगरानी की पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई है। परीक्षा के दिन सभी केंद्रों पर सुबह से ही कड़ा पुलिस पहरा रहेगा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी की संभावना को रोका जा सके।

परीक्षा केंद्रों और उनके आसपास विशेष सतर्कता बरती जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के जरिए संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय से केंद्र पर पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि परीक्षा सुचारु और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

Advertisment

यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश

Advertisment
Advertisment