Delhi University: UG एडमिशन 2025-26 की प्रक्रिया शुरू, CSAS पोर्टल पर जल्द करें आवेदन
एजुकेशन: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। CUET-UG 2025 परीक्षा देने वाले छात्र अब DU के CSAS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू कर दी है। जिन छात्रों ने CUET-UG 2025 परीक्षा दी है, उनके लिए अब अगला जरूरी कदम है DU के CSAS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना। यह प्रक्रिया पूरी तरह चरणबद्ध और तकनीकी है, जिसमें जरा सी भी गलती छात्रों को दाखिले की दौड़ से बाहर कर सकती है। इस बार एडमिशन में टाई-ब्रेकर के तौर पर 10वीं के अंकों का भी उपयोग किया जाएगा।
Advertisment
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025: हाईलाइट्स
डीयू के बारे में जानकारी
डिटेल
डीयू में कितने कॉलेज/विभाग
69
डीयू में टोटल सीटें कितनी हैं
85 हजार के लगभग (सुपरन्यूमररी सीटों समेत)
डीयू की रेगुलर सीटों की संख्या
71,624
डीयू में कितने कोर्स हैं
79
डीयू में कितने बीए कोर्स कॉम्बिनेशंस हैं
186
डीयू रजिस्ट्रेशन फीस
250 रुपये जेनरल, ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस के लिए
100 रुपये एससी, एसटी के लिए
स्पोर्ट्स और ईसीए के लिए 100 रुपये अतिरिक्त
डीयू यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू
17 जून से
डीयू एडमिशन लास्ट डेट 2025
सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बाद लास्ट डेट तय होगी
तीन चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया
Advertisment
पूरी प्रक्रिया तीन मुख्य चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में छात्रों को CSAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, 10वीं-12वीं के बोर्ड के अंक और जरूरी दस्तावेज (जैसे फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट आदि) अपलोड करने होंगे। इसी चरण में आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है, जबकि एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के लिए ₹100 निर्धारित है।
दूसरे चरण की शुरुआत CUET का रिजल्ट आने के बाद होगी। इसमें छात्र अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज चुनेंगे और उन्हें वरीयता क्रम में CSAS पोर्टल पर भरेंगे। यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है क्योंकि यहीं से सीट अलॉटमेंट तय होगा, इसलिए चॉइस फिलिंग सोच-समझकर करनी चाहिए।
तीसरे और अंतिम चरण में छात्रों को सीट अलॉट की जाएगी, जो CUET स्कोर, छात्र की कैटेगरी और कॉलेज में उपलब्ध सीटों के आधार पर तय की जाएगी। सीट अलॉट होने के बाद छात्र को उसे स्वीकार करना होगा और तय शुल्क जमा कराना होगा, तभी एडमिशन पक्का माना जाएगा।
Advertisment
ऐसे करें आवेदन
रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र https://ugadmission.uod.ac.in पर जाकर ‘New Registration’ ऑप्शन से शुरुआत कर सकते हैं। CUET एप्लिकेशन नंबर और OTP वेरिफिकेशन के बाद पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है। सभी दस्तावेजों को सही फॉर्मेट (PDF या JPEG) में अपलोड करना जरूरी है और CUET स्कोर को वेरिफाई करना भी आवश्यक है, ताकि कोई गलती न रह जाए। यदि कोई छात्र स्पोर्ट्स या को-करिकुलर कोटा में आवेदन करता है, तो उसे ₹400 अतिरिक्त शुल्क देना होगा। आवेदन की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक छोटी सी चूक भी आपके एडमिशन को प्रभावित कर सकती है।
Advertisment
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें