Advertisment

HSSC CET: हरियाणा में आज CET, परीक्षा से जुड़ीं बेहद जरूरी बातें जानें

HSSC CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आज यानी 26 जुलाई को है। हल्की बूंदाबांदी के बीच केंद्रों पर छह बजे से ही चहल-पहल है।

author-image
Ranjan Kumar
Haryana CET
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आज यानी 26 जुलाई को है। हल्की बूंदाबांदी के बीच केंद्रों पर छह बजे से ही चहल-पहल है। सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा और जांच के बाद प्रवेश करने दिया गया। बता दें, ग्रुप-C की नौकरी के लिए 3 साल बाद यह परीक्षा दूसरी बार हो रही है। 2022 में ग्रुप-C और D की नौकरी के लिए CET आयोजित हुआ था। इस बार परीक्षा दो दिन यानी 26 जुलाई और 27 जुलाई को है। इसके लिए 1300 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी स्कूलों में 2 दिनों की छुट्‌टी है। CET के माध्यम से नौकरी के लिए 13.48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। 

परीक्षार्थियों के लिए शटल बस सेवा

परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए सरकारी बस और शटल बस सर्विस की व्यवस्था की गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं और मेडिकल समस्या वाले आवेदकों को तकलीफ होने पर केंद्रों में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 16,261 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार दोपहर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया था। कमीशन ने सबको उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिमाइंडर मैसेज भेजा है।

पेपर लीक की आशंका के मद्देनजर संदिग्धों पर नजर 

Advertisment

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि खुफिया विभाग के मुताबिक 150 से 200 संवेदनशल केंद्र चिह्नित किए गए हैं। पेपर लीक के लिहाज से कुछ संदिग्धों की सूची बनाई है, जिन पर नजर रखी जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें

सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए नौ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराया है। ट्रेन नंबर-04502 और 04510 चंडीगढ़ से सहारनपुर के बीच चलेगी। ट्रेनें चंडीगढ़, अंबाला कैंट, बराडा, यमुनानगर जगाधरी और सहारनपुर पर रुकेंगी। ट्रेन नंबर-04506 चंडीगढ़ से करनाल के बीच चलेगी, जिसके स्टॉपेज चंडीगढ़, अंबाला कैंट, शाहबाद, कुरुक्षेत्र और करनाल पर रुकेगी। ट्रेन नंबर-04504/ 04503 और 04508 चंडीगढ़ से सोनीपत के बीच चलेंगी, जिनके स्टॉपेज चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समलखां, गन्नौर और सोनीपत स्टशन पर रुकेगी।

Advertisment

इन ट्रेनों का यहां-यहां ठहराव

ट्रेन नंबर-04401 दिल्ली से सिरसा के बीच चलेगी। इसका ठहराव दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, आद्रा और सिरसा पर है। ट्रेन नंबर-04403 दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलनी है। इसका ठहराव दिल्ली, नीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और चंडीगढ़ स्टेशन पर होगा। ट्रेन नंबर-04405 जींद से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। जींद, रोहतक, गोहाना, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और चंडीगढ़ स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नंबर-04408 रोहतक से रेवाड़ी के बीच चलेगी। जो रोहतक, दिघल, झज्जर और रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी।

HSSC CET haryana | Education news India exam

haryana exam Education news India
Advertisment
Advertisment