Advertisment

ITEP Admission 2025: बढ़ीं इंटीग्रेटेड बीएड की सीटें, जानें NCET से कैसे मिलेगा दाखिला

चार साल के इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में 1000 सीटों का इजाफा किया गया है, जिससे अब देशभर के 77 संस्थानों में 7100 सीटें उपलब्ध होंगी

author-image
Suraj Kumar
BED Teacher
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। शिक्षकों की तैयारी के लिए चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) अब और बड़े स्तर पर शुरू होने जा रहा है। 2025-26 सत्र के लिए इस कोर्स में 1000 सीटों का इजाफा किया गया है। पहले जहां 64 संस्थानों में कुल 6100 सीटें थीं, अब यह संख्या 77 संस्थानों में बढ़कर 7100 सीटें हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस चार साल के कोर्स में दाखिले के लिए कराए गए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए 44,927 छात्रों की रैंकिंग भी जारी कर दी गई है।

और बढ़ाई जाएगी सीटों की संख्‍या 

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के चेयरमैन प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने जानकारी दी कि इस साल 13 नए संस्थानों को इस कोर्स की मंजूरी दी गई है। बाकी आवेदनों पर विचार जारी है और आने वाले वर्षों में सीटों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। हालांकि अभी इस कोर्स के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग नहीं होगी। सभी संस्थान अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट बनाकर स्वतंत्र रूप से एडमिशन प्रक्रिया पूरी करेंगे। जिन छात्रों को जहां एडमिशन लेना है, उन्हें सीधे संबंधित संस्थानों में आवेदन करना होगा।

देश की इन संस्‍थानों चल रहा कोर्स 

देशभर में IIT, NIT और केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में यह कोर्स संचालित हो रहा है। IIT खड़गपुर, भुवनेश्वर, रोपड़ और जोधपुर में BSc B.Ed कोर्स के लिए 50-50 सीटें हैं। इसी तरह NIT त्रिपुरा, केरल, तेलंगाना और पुडुचेरी में भी BSc B.Ed की 50-50 सीटें हैं। वहीं, NIT तमिलनाडु में BA B.Ed की 50 सीटें उपलब्ध हैं। दिल्ली में इग्नू में BA B.Ed, BSc B.Ed और BCom B.Ed तीनों के लिए 100-100 सीटें उपलब्ध हैं।

ITEP कोर्स की मांग लगातार बढ़ रही है। पहले जब यह कोर्स शुरू हुआ था, तब देशभर के 42 संस्थानों में इसे पढ़ाया जाता था। इसके बाद 22 और संस्थान जुड़ गए। 2025 सत्र के लिए 763 संस्थानों ने आवेदन किया है। एनसीटीई के अनुसार देश के बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थानों में अब इस कोर्स को शुरू करने की दिलचस्पी बढ़ रही है। जो छात्र टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प बनता जा रहा है।

Advertisment
Advertisment