/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/ncert-2025-07-12-15-32-02.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क।राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 5 और 8 के लिए नई पाठ्यपुस्तकें जारी की हैं, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 (NCF-SE) पर आधारित हैं। इन किताबों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि बच्चे विषयों को केवल याद न करें, बल्कि उन्हें समझने, सोचने और सवाल करने की आदत विकसित करें। मुख्य उद्देश्य छात्रों की कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और वैचारिक स्पष्टता को बढ़ाना है।
𝐍𝐂𝐄𝐑𝐓 𝐥𝐚𝐮𝐧𝐜𝐡𝐞𝐬 𝐍𝐞𝐰 𝐓𝐞𝐱𝐭𝐛𝐨𝐨𝐤𝐬 𝐛𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐍𝐄𝐏 𝟐𝟎𝟐𝟎 & 𝐍𝐂𝐅-𝐒𝐄 𝟐𝟎𝟐𝟑 📖
— NCERT (@ncert) July 9, 2025
📘 Curiosity (Science Textbook) - Class 8
📘Kaushal Bodh (Vocational Education Textbook) - Class-8
Crafted to spark imagination, creativity, and conceptual clarity in… pic.twitter.com/oVucV9qsyf
NCERT की नई पहल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में जब शिक्षा की प्रकृति तेजी से बदल रही है, यह कदम स्कूली शिक्षा में सार्थक और क्रांतिकारी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। टीचर्स और पेरेंट्स लगातार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि एआई के प्रभाव से बच्चों की इमेजिनेशन पावर और क्रिएटिव सोच पर असर पड़ रहा है। ऐसे में NCERT की यह पहल बच्चों को आत्मनिर्भर और विचारशील बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
NCERT की नई किताबों की लिस्ट ये रही
कक्षा 5 (Class 5) | हिंदी (Hindi) | वीणा – हिंदी पाठ्यपुस्तक (Veena – Hindi Textbook) |
कक्षा 5 (Class 5) | अंग्रेज़ी (English) | संतूर – इंग्लिश पाठ्यपुस्तक (Santoor – English Textbook) |
कक्षा 8 (Class 8) | हिंदी (Hindi) | मल्हार – हिंदी पाठ्यपुस्तक (Malhar – Hindi Textbook) |
कक्षा 8 (Class 8) | अंग्रेज़ी (English) | पूर्वी – इंग्लिश पाठ्यपुस्तक (Poorvi – English Textbook) |
कक्षा 8 (Class 8) | कला (Art) | कृति – कला पाठ्यपुस्तक (Kriti – Art Textbook) |
नए फार्मेट में आएंगी किताबें
NCERT की नई पुस्तकों में कक्षा 8 के लिए "Curiosity" (साइंस) और "Kaushal Bodh" (व्यावसायिक शिक्षा) जैसी किताबें शामिल हैं, जो छात्रों को विज्ञान और स्किल-आधारित शिक्षा को गहराई से समझने में मदद करेंगी। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी और आर्ट्स की किताबें भी नए प्रारूप में उपलब्ध कराई गई हैं।
इन किताबों को आप NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncertbooks.ncert.gov.in से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इन्हें Amazon से भी खरीदा जा सकता है:
Curiosity (Science): amzn.in/d/1plvvnz
Kaushal Bodh (Vocational Education): amzn.in/d/gm1ZMRu
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में कक्षा 1, 2, 3 और 6 के लिए भी इसी नीति के तहत नई किताबें प्रकाशित की गई थीं। इस पहल से स्कूली शिक्षा को और अधिक व्यावहारिक, रोचक और कौशल-आधारित बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।