/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/neet-pg-2025-08-19-17-58-58.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) इस हफ्ते NEET PG 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 200 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे गए थे और समयावधि 3 घंटे 30 मिनट थी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 25% निगेटिव मार्किंग लागू थी, जबकि अनअटेम्प्टेड सवालों पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
आज जारी हो सकता है रिजल्ट
NEET PG Result 2025 की घोषणा 19 या 20 अगस्त को होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार nbe.edu.in या natboard.edu.in वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स तैयार रखें। परिणाम एक PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार रोल नंबर या एप्लिकेशन ID के जरिए अपनी योग्यता स्थिति देख सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद सीट अलॉटमेंट और काउंसलिंग की जिम्मेदारी NBEMS की नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित अथॉरिटी की होगी जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एलिजिबिलिटी चेक करेगी।
टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी:
अगर दो या अधिक उम्मीदवारों के समान अंक आते हैं, तो मेरिट तय करने के लिए ये नियम लागू होंगे:
पूरे पेपर में कम निगेटिव उत्तर वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।
सेक्शन A में कम गलत उत्तर देने वाले को प्राथमिकता।
MBBS प्रोफेशनल परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले को उच्च रैंक।
FMG उम्मीदवारों के लिए FMGE स्कोर को देखा जाएगा।
यदि फिर भी टाई रहे तो जन्मतिथि को आधार माना जाएगा।
हेल्पलाइन जानकारी:
यदि किसी उम्मीदवार को रिजल्ट से जुड़ी कोई समस्या होती है, तो वे NBE की ईमेल [email protected]
पर संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट www.nbe.edu.in
पर विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा का महत्व:
NEET PG देश की एकमात्र प्रवेश परीक्षा है जो मेडिकल ग्रेजुएट्स को MS, MD, DNB, DrNB और NBEMS डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला पाने का मौका देती है। यह परीक्षा भारत में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन का मुख्य जरिया है।