Advertisment

UGC News: अभ्‍यार्थी ऑनलाइन या डिस्‍टेंस मोड में नहीं कर पाएंगे ये कोर्स, UGC ने बदले नियम

UGC ने 2025-26 से हेल्थकेयर और एलाइड कोर्सेस को ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड से हटाने का निर्णय लिया है। इसमें साइकोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं

author-image
Suraj Kumar
UGC OFFICE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन डेस्‍क।यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के जरिए संचालित किए जा रहे हेल्थकेयर और एलाइड कोर्सेस को बंद करने का अहम फैसला लिया है। यह बदलाव 2025-26 के एकेडमिक सेशन से लागू होगा और इसका उद्देश्य प्रोफेशनल कोर्सेस की गुणवत्ता और मान्यता को बनाए रखना है।

ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में नहीं होंगे ये कोर्स 

UGC के इस फैसले के बाद अब Psychology, Microbiology, Biotechnology, Clinical Nutrition, Dietetics और Food & Nutrition Science जैसे विषय ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड से नहीं पढ़ाए जाएंगे। खास बात यह है कि मल्टी-स्पेशलाइजेशन डिग्री प्रोग्राम में केवल हेल्थ से जुड़ा विषय हटाया जाएगा, बाकी विषय यथावत रहेंगे।

फैसले का आधार

यह निर्णय National Commission for Allied and Healthcare Professions (NCAHP) Act, 2021 के तहत लिया गया है। इसे UGC की 592वीं बैठक (23 जुलाई 2025) में औपचारिक रूप से मंजूरी मिली। जिन संस्थानों को पहले से इन कोर्सेस को ODL या ऑनलाइन मोड में चलाने की अनुमति थी, उनकी मान्यता अब वापस ली जाएगी। 2025-26 से इन कोर्सेस में किसी भी संस्थान को नए छात्रों को एडमिशन नहीं देने का निर्देश जारी किया गया है।

विदेशी यूनिवर्सिटी से टाई-अप पर सख्ती

UGC ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति वाले विदेशी संस्थानों के साथ कोई भी सहयोग या संयुक्त डिग्री प्रोग्राम अवैध माना जाएगा। 2022 और 2023 के फ्रेमवर्क के तहत किए गए अप्रूवल-रहित टाई-अप अमान्य होंगे। UGC का कहना है कि यह कदम छात्रों को अवैध और मान्यता-रहित कोर्सेस से बचाने के लिए लिया गया है, ताकि वे आगे चलकर डिग्री मान्यता या नौकरी के लिहाज से किसी परेशानी का सामना न करें। छात्रों से अपील की गई है कि वे केवल UGC मान्यता प्राप्त संस्थानों और कोर्सेस में ही दाखिला लें, ताकि भविष्य में डिग्री या करियर संबंधी किसी भी कानूनी अड़चन से बचा जा सके।

Education | Bihar education policy 

Education Bihar education policy
Advertisment
Advertisment