Advertisment

DU Admission 2025: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में छात्रों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय ने नए सत्र की शुरुआत‍ होने से पहले छात्रों को नई सुविधा दी है। इसके माध्‍यम से अब छात्र अपने इंटरनल  असेसमेंट और ट्यूटोरियल के नंबर ऑनलाइन देख सकेंगे।  

author-image
Suraj Kumar
DU admission
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय ने नए सत्र की शुरुआत‍ होने से पहले छात्रों को नई सुविधा दी है। इसके माध्‍यम से अब छात्र अपने इंटरनल  असेसमेंट और ट्यूटोरियल के नंबर ऑनलाइन देख सकेंगे।  यूनिवर्सिटी (Delhi University) का यह फैसला स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है। क्योंकि पहले से मार्क्स ना पता चल पाने की वजह से रिजल्ट में गड़बड़ियों की कई शिकायतें सामने आ रही थीं। डीयू के इस कदम से छात्र-छात्राओं की ओर से नंबर्स को लेकर मिल रही शिकायतों से निजात मिलेगी। फाइनल रिजल्ट से पहले ही नंबर देखने की सुविधा स्टूडेंट्स को समर्थ पोर्टल (Samarth Portal) पर मिलेगी।

Advertisment

यूनिवर्सिटी को मिलेगी राहत 

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को लंबे समय से इंटरनल असेसमेंट (IA) और ट्यूटोरियल (TU) नंबरों को लेकर स्टूडेंट्स की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। अब तक छात्रों को इन अंकों की जानकारी तब मिलती थी जब उनका फाइनल रिजल्ट जारी होता था। कई मामलों में यह देखा गया कि छात्रों ने इंटरनल असाइनमेंट और ट्यूटोरियल समय पर जमा किए होते थे, फिर भी मार्कशीट में उन्हें एब्सेंट या फेल दिखा दिया जाता था। इससे न केवल छात्रों का नुकसान होता था, बल्कि उन्हें दोबारा परीक्षा में भी बैठना पड़ता था। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन इस सिस्टम में सुधार करने जा रहा है, जिससे छात्रों को फाइनल रिजल्ट से पहले ही उनके IA और TU नंबरों की जानकारी मिल सकेगी। 

समर्थ पोर्टल पर अंक अपलोड 

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया है कि वर्तमान ईवन सेमेस्टर के लिए इंटरनल असेसमेंट (IA) और ट्यूटोरियल (TU) अंकों को समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। डीयू से जुड़े छात्र अब अपने समर्थ पोर्टल अकाउंट के जरिए यह अंक ऑनलाइन देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेजों, विभागों, केंद्रों और संस्थानों के IA और TU अंकों को ऑनलाइन सबमिट करने की समयसीमा के अनुसार चौथे और छठे सेमेस्टर के लिए 24 मई और दूसरे सेमेस्टर के लिए 17 जून तय की गई।

Advertisment
Advertisment