Advertisment

22nd Indian Film Festival: 'अलमारी का अचार' का 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

शॉर्ट फिल्म 'अलमारी का अचार' का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जुलाई को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होने जा रहा है। यह फिल्म 'क्वीर स्पेशल प्रोग्राम' में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म को फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया है।

author-image
YBN News
CupboardPickle

CupboardPickle Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस।आगामी शॉर्ट फिल्म'अलमारी का अचार' का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जुलाई को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होने जा रहा है। यह फिल्म 'क्वीर स्पेशल प्रोग्राम' में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। 

शॉर्ट फिल्म 'अलमारी का अचार'

यह फिल्म एक मध्यम उम्र के समलैंगिक जोड़े की कहानी है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन वे परिवार की उम्मीदों और समाज की परंपराओं के बीच फंसे हुए हैं। फिल्म में हल्की-फुल्की मजेदार सीन भी हैं।

समलैंगिकलोगों के प्यार 

शॉर्ट फिल्म की कहानी दिखाती है कि कैसे समलैंगिक लोग अपने प्यार को एक रूढ़िवादी भारतीय समाज में निभाने की कोशिश करते हैं। इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य भूमिका में मनवेंद्र त्रिपाठी और मनोज शर्मा हैं। फिल्म के निर्देशक राकेश रावत हैं। खास बात यह है कि राकेश रावत फिल्म के सिनेमैटोग्राफर और एडिटर दोनों हैं। फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स विशाल नाहर ने लिखे हैं। फिल्म का संगीत कनिश शर्मा ने तैयार किया है।

राकेश रावत की दूसरी फिल्म

'अलमारी का अचार' शॉर्ट फिल्म राकेश रावत की दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म 'मिडनाइट दिल्ली' थी। इस फिल्म को 2018 में सिंगापुर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एडिटर का अवॉर्ड मिला था।

Advertisment

19वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल

इसके अलावा, 2020 में उन्हें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। यह फिल्म 2019 में 19वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी। राकेश रावत ने चेन्नई के कोडंबक्कम स्थित एलवी प्रसाद फिल्म और टीवी अकादमी से पढ़ाई की थी। वह एक अनुभवी विज्ञापन फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने कई बड़े और मशहूर ब्रांड्स के साथ काम किया है।

इसका मुख्य उद्देश्य

इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट का 22वां आयोजन 23 जुलाई से 27 जुलाई तक जर्मनी के एक शहर स्टटगार्ट में होगा। यह फिल्म फेस्टिवल कई उत्साहित फिल्म प्रशंसकों को आकर्षित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग के विविध फिल्म निर्माण पर केंद्रित है।

Advertisment
Advertisment