/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/biggboss19-2025-10-03-16-23-32.jpg)
BiggBoss19 Photograph: (IANS)
मुंबई। बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते का माहौल काफी गरमाया हुआ है। शो की कंटेस्टेंट अशनूर कौर को लेकर अमाल और अभिषेक के बीच जमकर बहस देखने को मिली। शुरुआत एक टास्क के दौरान हुई, जब अभिषेक ने अशनूर के खिलाफ टिप्पणी कर दी। इस पर अमाल भड़क उठे और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि घर के बाकी सदस्य भी बीच-बचाव करने पहुंचे। दर्शकों को यह टकराव काफी दिलचस्प लगा और सोशल मीडिया पर भी इस विवाद की खूब चर्चा हो रही है।
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19'
विवादों से भरा टीवी का मशहूर और रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस समय अपने जबरदस्त टास्क और ट्विस्ट की वजह से काफी चर्चा में है। इस शो में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और जबरदस्त बहस देखने को मिलती हैं। इस बार भी शो के अंदर घरवालों के बीच बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
जियो हॉटस्टार द्वारा जारी प्रोमो वीडियो
जियो हॉटस्टार द्वारा जारी प्रोमो वीडियो में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस और झगड़ा होता हुआ नजर आ रही है। यह झगड़ा कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गाली-गलौच करने के साथ ही शारीरिक रूप से भी भिड़ गए। इस पूरे विवाद की वजह अशनूर कौर से जुड़ा एक कमेंट था। दरअसल, अमाल ने अशनूर के जरिए अभिषेक को कुछ ऐसा बोला, जिसे सुन वह उन पर भड़क उठे। दोनों के बीच हुई बहस इतनी तेज हो गई, कि घर के बाकी सदस्यों को उन्हें रोकना पड़ा।
बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क
घरवालों की कई कोशिशों के बावजूद भी अभिषेक और अमाल की लड़ाई नहीं रुकी, और आखिर में बिग बॉस को टास्क ही रद्द करना पड़ा। इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अमाल मलिक ने अशनूर को लेकर अभिषेक पर एक तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा कि जब भी अभिषेक कुछ बोलते हैं, तो अशनूर को ऐसा लगता है जैसे वह भौंक रहा हो। इस बात से अभिषेक भड़क उठते हैं और शब्दों के जरिए उनके तंज का पलटवार करते हैं। इस बीच उनकी बीच की यह तकरार हाथापाई का रूप ले लेती है, जिससे घर का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो जाता है।
बिग बॉस से जुड़े अन्य सोर्स के मुताबिक, इस लड़ाई के बाद बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क को रोक देते हैं और उसी समय फरहाना भट्ट को एक हफ्ते के लिए कैप्टन बनाए जाने का फैसला लेते हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)