/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/salman-2025-09-27-14-29-34.jpg)
SALMAN Photograph: (IANS)
मुंबई।रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी चर्चा में रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक को उनके बर्ताव को लेकर फटकार लगाई। दरअसल, घर के अंदर अमाल की कुछ बातों और आपसी बहस पर सलमान ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि इस मंच पर हर सदस्य को संयम और मर्यादा बनाए रखना चाहिए। अमाल ने भी अपनी सफाई पेश की और माना कि कभी-कभी भावनाओं में बहकर बातें कठोर हो जाती हैं। दर्शकों के बीच यह एपिसोड खूब ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।
'वीकेंड का वार'
रियलिटी शोका एक नया प्रोमो जारी किया गया है। 'वीकेंड का वार' एपिसोड के इस वीडियो में सलमान खान कंटेस्टेंट अमाल मलिक को फटकार लगाते दिख रहे हैं। वहीं 'बिग बॉस 19' को फरहाना भट्ट के रूप में नया कप्तान मिल गया है। उन्होंने गौरव खन्ना को हराते हुए कैप्टेंसी हासिल की है। कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें होस्ट सलमान खान अरमान मलिक से कहते हैं, “आप यहां पर आए थे तो आपने कहा था कि मैं यहां पर अपनी छवि सुधारने आया हूं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा है। हर बात में गालियां देना, लोगों के परिवार को बीच में लाना, आप वही अमाल हैं ना? आपके बच्चे हैं ना? क्या आप चाहते हैं वे ऐसा ही ऐसे व्यवहार करें?”
'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने कहा, “आप बहुत ही टैलेंटेड हैं। अपनी काबलियत को बर्बाद न करें। मैं चाहता हूं कि आप यहां से विनर नहीं, लोगों के दिलों को जीतने वाले शख्स बनकर निकलो। यहां पर आप इसीलिए आए थे।”
हालांकि, अमाल मलिक सलमान खान की इस बात से सहमत नजर आए। उन्होंने हां में सिर हिलाते हुए इशारा दिया। अब देखना यह है कि सलमान खान की फटकार के बाद क्या अमाल मलिक में कोई सुधार आता है या नहीं।
गौहर ने अमाल को कहा 'दोगला'
बता दें कि इस 'वीकेंड का वार' एपिसोड में 'बिग बॉस 7' की पूर्व विजेता और अभिनेत्री गौहर खान दिखाई देंगी। वह शो में अपने देवर और कंटेस्टेंट आवेज दरबार को आईना दिखाती नजर आएंगी। इससे पहले वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इसमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से किसी एक सदस्य को घरवालों को नया लीडर बनाना था। वहीं एक प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसमें वे सलमान खान के साथ अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए उन्हें दोगला कहती दिखी दीं। उन्होंने आवेज दरबार को भी फटकार लगाई है। गौहर अमाल मलिक से बात करती हैं। वह उनपर निशाना साधते हुए कहती हैं, "अमाल, आपका जो किरदार है वो बहुत अधिक दोगला दिख रहा है, और आप किसी के नहीं हैं।"
वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान और गौहर खान इन दोनों कंटेस्टेंट को आईना दिखाते दिखाई देंगे।
घर का कप्तान
बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली हॉल में बुलाकर इन दोनों में से किसी एक को घर का कप्तान चुनने के लिए कहा। इस दौरान घरवालों को उस सदस्य को काला हार पहनाना था, जिसे वे कैप्टन नहीं बनाना चाहते थे। इस टास्क में फरहाना को कम काले हार पहनाए गए। इस तरह उन्हें घर का नया कैप्टन चुन लिया गया। फिलहाल शो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी जैसे कंटेस्टेंट बचे हुए हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)