Advertisment

'Bigg Boss 19': अमाल मलिक ने चाचा अनु मलिक पर लगाए आरोप, बताया अपने परिवार का दर्दनाक सच

'बिग बॉस 19' के इस शो में मशहूर संगीतकार अमाल मलिक भी कंटेस्टेंट्स के रूप में हैं। संगीतकार अमाल मलिक ने  अपने परिवार से जुड़ी ऐसी बातें साझा कीं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं।

author-image
YBN News
AmaalMallik

AmaalMallik Photograph: (IANS)

मुंबई। टेलीविजन का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस समय जबरदस्त चर्चा में है। इस बार भी हर सीजन की तरह कई कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जिंदगी के कई अनसुने और गहरे राज खोलते नजर आ रहे हैं। और शायद यही इस शो का पुराना फंडा है लेकिन, इस बार जो खुलासा हुआ, उसने लोगों को चौंका दिया और भावुक भी कर दिया। 

संघर्ष और दर्द से भरा बचपन

जानकारी हो कि 'बिग बॉस 19' के इस शो में मशहूर संगीतकार अमाल मलिक भी कंटेस्टेंट्स के रूप में हैं। संगीतकार अमाल मलिक ने अपने परिवार से जुड़ी ऐसी बातें साझा कीं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं। शो के बीते एपिसोड में अमाल मलिक ने बशीर अली से बात करते हुए बताया कि उनका बचपन जितना बाहर से संगीत और शोहरत से भरा नजर आता है, उतना ही अंदर से संघर्ष और दर्द से भरा रहा है।

परिवार का दर्दनाक सच

अमाल मलिक ने कहा कि मेरी मां की मजबूती और हिम्मत ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही है। अगर उन्होंने वह सब कुछ नहीं सहा होता, तो शायद आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने बताया कि उनकी मां को उस समय बहुत कठिन दौर से गुजरना पड़ा, जब वह गर्भवती थीं। परिवार संयुक्त था, और उन पर घर के कामों का इतना दबाव था कि गर्भवती होने के बावजूद उन्हें आराम नहीं मिल पाता था। अमाल ने कहा कि उनकी मां को कई बार अनदेखा किया गया, उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया, और यहां तक कि कई बार अपमानित भी होना पड़ा। एक दिन जब सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने अलमारी पर हाथ मारकर अपनी तकलीफ बाहर निकाली।

कई शॉकिंग खुलासे

वहीं, बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने अपने परिवार के बारे में और भी कई शॉकिंग खुलासे किए। अमाल ने अपने पिता डब्बू मलिक और चाचा अनु मलिक के रिश्ते को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता को म्यूजिक स्टूडियो में बुलाकर गाने रिकॉर्ड करवाए जाते थे, लेकिन जब वही गाने रिलीज होते, तो क्रेडिट किसी और को मिल जाता। ये बात उनके पिता को अंदर तक तोड़ देती थी।

Advertisment

डब्बू मलिक सालों तक डिप्रेशन से जूझते रहे

अमाल ने कहा कि  मेरे पिताजी डब्बू मलिक कई सालों तक डिप्रेशन से जूझते रहे। एक मौके का सपना दिखाकर उन्हें इस्तेमाल किया गया, जबकि असल में उन्हें धोखा दिया गया था। इससे उनके आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुंची और उन्होंने खुद को संभालने के लिए दवाइयों का सहारा लेना शुरू कर दिया। मैंने ये सब अपनी आत्मा में बसा लिया। मैं बच्चा था। चीज़ें मेरे दिल पर छप गईं। मैंने 16 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था और मेरी एकमात्र प्रेरणा अपने संगीत से बदला लेना था।

बता दें कि अमाल ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया। 'जब तक,' 'कर गई चुल,' 'बोल दो ना जरा,' 'कौन तुझे,' और 'हुआ है आज पहली बार' जैसे सुपरहिट गाने दिए।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment