Advertisment

एक्टर बालकृष्ण हुए म्यूजिक कंपोजर Thaman पर मेहरबान, गिफ्ट में दी करोड़ों की Porsche Car

तेलुगू सिनेमा के मशहूर सितारे बालकृष्ण ने डायरेक्टर थमन को लग्जरी कार गिफ्ट में दी है। एक्टर बालकृष्ण ने अपने पसंदीदा संगीत निर्देशकों में से एक थमन को उनके बेहतरीन काम के लिए एक पोर्श कार गिफ्ट में दी है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
balakrishna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। 

तेलुगू सिनेमा के मशहूर सितारे बालकृष्ण ने डायरेक्टर थमन को लग्जरी कार गिफ्ट में दी है। एक्टर बालकृष्ण ने अपने पसंदीदा संगीत निर्देशकों में से एक थमन को उनके बेहतरीन काम के लिए एक पोर्श कार गिफ्ट में दी है। थमन को पोर्श भेंट करते हुए बालकृष्ण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अखंड-2 का म्यूजिक तैयार कर रहे थमन 

‘अखंड 1’ को अपनी धुनों से सजाने वाले थमन फिलहाल बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म ‘अखंड 2’ का म्यूजिक तैयार कर रहे हैं। 'अखंड' की गिनती बालकृष्ण की सफल फिल्मों में की जाती है।  यह फिल्म एक विशेष थिएटर में 175 दिनों तक चली। फिल्म ने शानदार कारोबार किया। ‘अखंड’ के बाद थमन, बालकृष्ण की कई फिल्म के लिए संगीत दे चुके हैं। इनमें ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’, ‘भगवंत केसरी’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘डाकू महाराज’ भी शामिल है। सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।

यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra ऐसे बने मॉडल और असिस्टेंट डायरेक्टर से एक्टर

दशहरे पर रिलीज होगी ‘अखंड 2 थंडवम’

Advertisment

बालकृष्ण अपनी फिल्मों में दिए थमन के गीतों से इतने खुश और एक्साइटेड थे कि 'डाकू महाराज' की रिलीज के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह तक कह दिया था कि संगीत निर्देशक को अब परिवार की तरह माना जाता है। उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि लोग उन्हें थमन नहीं, बल्कि नंदमुरी थमन कहते हैं। थमन अब ‘अखंड 2 थंडवम’ के लिए संगीत तैयार कर रहे हैं, जो इस साल दशहरे के मौके पर 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: LoveYapa में जुनैद खान की एक्टिंग ने बटोरी खूब वाहवाही, खूशी कपूर के लिए क्या बोले फैन्स

कौन-कौन है फिल्म का हिस्सा? 

आपको बता दें कि फिल्म के शूटिंग की शुरुआत प्रयागराज के महाकुंभ मेले से हुई थी। बालकृष्ण के साथ फिल्म में संयुक्ता मेनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। राम अचंता और गोपी अचंता ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सी रामप्रसाद और संतोष डी देतके ने की है। फिल्म का संपादन तम्मीराजू ने किया है और कला निर्देशन एएस प्रकाश ने किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: इस एक्टर से शादी रचाना चाहते थे Shah Rukh Khan, कॉल पर किया था इजहार

Advertisment
Advertisment