Advertisment

अभिनेता चंकी पांडे ने 30 साल बाद किया काठमांडू का दौरा, याद किए पुराने पल

अभिनेता चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर तीस साल से ज्यादा समय बाद काठमांडू जाने का अनुभव साझा किया। उन्होंने वहां बिताए अपने पुराने यादगार पलों को याद करते हुए बताया कि इतने सालों बाद वापस जाना उनके लिए कितना खास और भावुक एहसास है।

author-image
YBN News
ChunkyPandey

ChunkyPandey Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेता चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर तीस साल से ज्यादा समय बाद काठमांडू जाने का अनुभव साझा किया। उन्होंने वहां बिताए अपने पुराने यादगार पलों को याद करते हुए बताया कि इतने सालों बाद वापस जाना उनके लिए कितना खास और भावुक एहसास है।

तीस साल बाद काठमांडू जाने का अनुभव

चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते दिखे। इन तस्वीरों के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ''1989 के बाद अब काठमांडू आया हूं। बहुत खूबसूरत, बहुत हरा-भरा और यहां की मेहमान नवाजी बहुत गर्मजोशी भरी है।''

श्रावण महीने में पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन

Advertisment

इससे पहले, उन्होंने पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन किया और अपनी आध्यात्मिक यात्रा के कुछ पल सोशल मीडिया पर शेयर किए। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और नेपाल के काठमांडू में बागमती नदी के किनारे स्थित है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ''श्रावण महीने में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन का अवसर मिला, इसके लिए मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं।''

कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'

वर्कफ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म को जियो स्टूडियोज ने देवगन फिल्म्स, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा के साथ मिलकर बनाया है।

Advertisment

2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल

'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। अजय देवगन की ये सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है। सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है, वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है।

फिल्म में अजय देवगन और चंकी पांडे के अलावा, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्विनी कलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment