Advertisment

मुनव्वर फारुकी की 'फर्स्ट कॉपी' में इंस्पेक्टर का किरदार निभाएंगे Actor दीपक पाराशर

दीपक पाराशर अपने आने वाले स्ट्रीमिंग शो 'फर्स्ट कॉपी' में इंस्पेक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे।  यह सीरीज 1990 के दशक के मुंबई की कहानी दिखाती है। इस दौर में सीडी ,डीवीडी तेजी से लोकप्रिय हो रहे थे और इन्हें पायरेसी के जरिए बेचा जाता था।

author-image
YBN News
DeepakParasher

DeepakParasher Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता दीपक पाराशर अपने आने वाले स्ट्रीमिंग शो 'फर्स्ट कॉपी' में इंस्पेक्टर राकेश मारिया का किरदार निभाते नजर आएंगे।  यह सीरीज 1990 के दशक के मुंबई की कहानी दिखाती है। इस दौर में सीडी और डीवीडी बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहे थे और इन्हें पायरेसी के जरिए बेचा जाता था। यह शो उसी फिल्म पायरेसी की काली दुनिया को दिखाता है।

फिल्म पायरेसी की काली दुनिया को दिखाता

'फर्स्ट कॉपी' में दीपक पाराशर का किरदार राकेश मारिया एक सख्त और ईमानदार पुलिस अफसर है, जो पायरेसी के बड़े गिरोह का पीछा करता है। यह सीरीज बिलकुल एक बिल्ली और चूहे की दौड़ जैसी है, यानी पुलिस और अपराधी के बीच लगातार चालाकी और पकड़ने की कोशिश चलती रहती है।

दीपक का किरदार असल जिंदगी के राकेश मारिया से प्रेरित है, जो मुंबई पुलिस के एक मशहूर और ईमानदार अफसर रहे हैं। वह अपने तेज दिमाग और शानदार जांच-पड़ताल के लिए जाने जाते हैं।

न्याय कितना जटिल होता

इस बारे में बात करते हुए अभिनेता दीपक पाराशर ने कहा, "इंस्पेक्टर राकेश मारिया का किरदार निभाते हुए मुझे एक बार फिर यह सोचने का मौका मिला कि न्याय कितना जटिल होता है, खासकर उस शहर में जो लगातार बदल रहा हो।"

Advertisment

कहानी 90 के दशक की

उन्होंने आगे कहा, ''भले ही 'फर्स्ट कॉपी' की कहानी 90 के दशक की हो, लेकिन इसमें जो सवाल उठाए गए हैं, जैसे मीडिया का असर, अपराध की दुनिया और सत्ता की ताकत का खेल, यह आज भी मौजूदा दौर से जुड़े हुए लगते हैं।''

'फर्स्ट कॉपी' में मुनव्वर फारुकी लीड रोल में हैं। वह 'आरिफ' नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो तेजतर्रार और चालाक है। आरिफ प्यार और हिम्मत से भरा है। उसने अपनी जिंदगी में मुश्किल और संघर्ष देखा है, जहां वह वॉकमैन बेचता है और खतरे से भी खेलता है। फिर उसकी जिंदगी बदलती है, जब वह फिल्म 'पायरेसी' की दुनिया में कदम रखता है।

जिंदगी में मुश्किल और संघर्ष

आरिफ इस काम से काफी सफलता हासिल करता है और जल्दी ही अपना साम्राज्य खड़ा कर लेता है, जहां उसकी फर्स्ट कॉपी उसकी शोहरत और पैसा कमाने का जरिया बन जाती है।

Advertisment

'फर्स्ट कॉपी' में क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब आयूब, आशी सिंह, मियांग चेंग और रजा मुराद भी हैं। 'फर्स्ट कॉपी' 20 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

Advertisment
Advertisment