Advertisment

Actor-Model Arjun Rampal ने किए महाकालेश्वर के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

भिनेता-मॉडल अर्जुन रामपाल शनिवार को उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार पहुंचे, जहां दर्शन के बाद अभिनेता भस्म आरती में भी शामिल हुए। महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे रामपाल मस्तक पर तिलक, 'जय श्री महाकाल' नाम के अंगवस्त्रम के साथ भक्ति में लीन दिखे। 

author-image
YBN News
Arjunrampal

Arjunrampal Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उज्जैन, आईएएनएस। अभिनेता-मॉडल अर्जुन रामपाल शनिवार को उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार पहुंचे, जहां दर्शन के बाद अभिनेता भस्म आरती में भी शामिल हुए। महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे रामपाल मस्तक पर तिलक, 'जय श्री महाकाल' नाम के अंगवस्त्रम के साथ भक्ति में लीन दिखे। 

उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। इसके बाद रामपाल ‘ओम नमः शिवाय’ और ‘जय श्री महाकाल’ का जाप भी किया।

यह भी पढ़ें:Rapper And Singer ऐसे बने यो-यो हनी सिंह, अपने 42वें जन्मदिन बोले - 'प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को प्यार' 

मेरे मुंह से निकलने लगा ‘ओम नमः शिवाय’ 

Advertisment

महाकाल मंदिर में दर्शन कर आनंद और शांति महसूस कर रहे अभिनेता ने बताया कि मंदिर आने की कोई योजना नहीं थी, यह अचानक से बनी। उन्होंने बताया, “मैं अपने एक होली इवेंट के सिलसिले में इंदौर आ रहा था तो लगा कि मुझे दर्शन के लिए जाना चाहिए। जब मेरा प्लेन इंदौर के ऊपर था तो पता नहीं क्यों मेरे मुंह से ‘ओम नमः शिवाय’ निकलने लगा। मैंने जब अपनी इच्छा आयोजक को बताई तो उन्होंने कहा कि मुझे भस्म आरती में जरूर जाना चाहिए। इतने कम समय में भी उन्होंने बेहतरीन व्यवस्था की जिससे दर्शन सुगमता के साथ हो गया।"

यह भी पढ़ें: Actor Deb Mukherjee के निधन पर Kajol हुईं इमोशनल, अलीबाग में होली और जन्मदिन का जश्न छोड़ पहुंचे Alia-Ranbir

यहां का अनुभव, यहां की ऊर्जा अद्भुत

Advertisment

अभिनेता का मानना है कि महाकाल के दर पर आनंद, शांति और कमाल की ऊर्जा है। उन्होंने कहा, "मैं पहले भी कई मंदिरों में गया हूं और आरती की है, मगर यहां का अनुभव, यहां की ऊर्जा अद्भुत है। ये पहली बार है, जब मुझे इतना आनंद, इतनी शांति महसूस हुई। यहां आनंद ही आनंद है, मैं आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें: Meniscus Tear Surgery से उबरने पर फरहान अख्तर बोले- ‘पटरी पर लौट रही है जिंदगी’

खुद को 'महादेव का भक्त' बताया

Advertisment

यह कोई पहली बार नहीं है जब अभिनेता किसी मंदिर पहुंचे हैं। इससे पहले वह 'धाकड़' फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर खुद को 'महादेव का भक्त' बताया था।

रामपाल ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह फिल्म इंडस्ट्री को मोहब्बतें, दिल है तुम्हारा, क्रैक, ओम शांति ओम, राजनीति, धाकड़, सत्याग्रह, रॉक ऑन, रॉक ऑन 2, कभी अलविदा ना कहना, प्यार, मोक्ष, तहजीब समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन स्टार क्रिकेटर की दीवानी हैं shehnaaz gill, बोलीं, IPL में इसे करेंगी सपोर्ट...

Advertisment
Advertisment