Advertisment

अभिनेत्री, गायिका और अब निर्माता बनीं शहनाज गिल, लॉन्च की फिल्म ‘इक्क कुड़ी’

अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल अब निर्माता के रूप में भी अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत पहला प्रोजेक्ट ‘इक्क कुड़ी’ लॉन्च किया है। इस फिल्म में पंजाब की मिट्टी की खुशबू और भावनात्मक कहानी दिखाई जाएगी।

author-image
YBN News
ShehnazGill

ShehnazGill Photograph: (IANS)

मुंबई। अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल अब निर्माता के रूप में भी अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत पहला प्रोजेक्ट ‘इक्क कुड़ी’ लॉन्च किया है। इस फिल्म में पंजाब की मिट्टी की खुशबू और भावनात्मक कहानी दिखाई जाएगी। शहनाज ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के करीब है और वह लंबे समय से इसे बनाने की इच्छा रखती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अब सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि नई प्रतिभाओं को मौका देने का भी काम करेंगी। प्रशंसक उनकी इस नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं।

करियर में एक नया अध्याय

अभिनेत्री, गायिका और अब निर्माता बनीं शहनाज गिल अपनी सादगी, जोश और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। शहनाज ने शुक्रवार को आज अपने करियर में एक नया अध्याय जोड़ा है। बतौर निर्माता फिल्म उनकी पहली फिल्म 'इक्क कुड़ी' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। 

कलाकार के साथ-साथ एक निर्माता

यह फिल्म न सिर्फ उनके करियर का अहम मोड़ है, बल्कि उनके दिल के भी बहुत करीब है। शहनाज का कहना है कि ये उनकी अभी शुरुआत है। आगे उन्हें बहुत कुछ करना है। इंटरव्यू में शहनाज कहती हैं कि 'इक्क कुड़ी' उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके जीवन का वह सफर है जिसे वह हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगी। इस फिल्म ने उन्हें एक कलाकार के साथ-साथ एक निर्माता के रूप में भी परखा है।

Advertisment

निर्माता की जिम्मेदारी संभालने के बारे में शहनाज ने कहा, "निर्माता बनने के साथ मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां थीं, कहानी चुनने से लेकर फिल्म की पूरी टीम को संभालने तक। मुझे 'इक्क कुड़ी' की कहानी इतनी पसंद आई कि मैंने तय किया कि इस फिल्म में सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि निर्माण की जिम्मेदारी भी मैं खुद उठाऊंगी। यह फिल्म ऐसी थी जिसे बनाना जरूरी था।"

'इक्क कुड़ी' की कहानी

'इक्क कुड़ी' की कहानी एक ऐसी लड़की के सफर को दिखाती है जो अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश में है। फिल्म के लेखक और निर्देशक अमरजीत सिंह हैं। पहले यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पंजाब में आई बाढ़ के कारण इसे आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतारा गया। शहनाज ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म पर एक 'दांव' लगाया है और अब देखना यह है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी मिलती है।

कई भूमिकाएं निभाई

शहनाज ने अब तक अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाई हैं। वह सिंगर, एक्ट्रेस, रियलिटी शो स्टार और अब प्रोड्यूसर हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अब वह आगे क्या करना चाहती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "अभी तो मैंने शुरुआत की है, अभी तो बहुत कुछ बाकी है।"शहनाज का मानना है कि हर नया अनुभव कुछ सिखाता है और 'इक्क कुड़ी' उनके करियर का सबसे भावनात्मक अध्याय है। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने कई बार अलग-अलग क्षेत्रों में डेब्यू किया हो, लेकिन वह इस फिल्म को अपना सबसे खास और नजदीकी प्रोजेक्ट मानती हैं।

Advertisment

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment