Advertisment

शहनाज गिल अब अपनी नई फिल्म ‘एक कुड़ी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी, ट्रेलर जारी

अपने चुलबुले अंदाज और दिलकश मुस्कान से दर्शकों का दिल जीतने वालीं शहनाज गिल अब अपनी नई फिल्म ‘एक कुड़ी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म एक भावनात्मक कहानी पर आधारित है, जिसमें शहनाज का किरदार आत्म-खोज और संघर्ष की यात्रा को दर्शाता है।

author-image
YBN News
ShehnaazGill 2

ShehnaazGill 2 Photograph: (ians)

नई दिल्ली। अपने चुलबुले अंदाज और दिलकश मुस्कान से दर्शकों का दिल जीतने वालीं शहनाज गिल अब अपनी नई फिल्म ‘एक कुड़ी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म एक भावनात्मक कहानी पर आधारित है, जिसमें शहनाज का किरदार आत्म-खोज और संघर्ष की यात्रा को दर्शाता है। फिल्म में उनके साथ नए कलाकार भी नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहनाज गिल का यह प्रोजेक्ट उनके करियर का अब तक का सबसे अहम रोल माना जा रहा है। फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीतने वालीं अदाकारा शहनाज गिल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एक कुड़ी' लेकर आ गई हैं।  

ट्रेलर रिलीज

एक्ट्रेस की नई फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेलर छा गया है। इतना ही नहीं, हिना खान ने खुद फिल्म के ट्रेलर की भर-भरकर तारीफ की है।

जीवनसाथी की तलाश

शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'एक कुड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्ट्रेस एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश में शहर से पंजाब के पिंड में पहुंच जाती हैं और पता लगाती हैं कि जिससे उनकी शादी होने वाली है, असल में वो लड़का कैसा है। ट्रेलर में शहनाज को एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश है और वे उसके लिए अपने पूरे परिवार का साथ पाती हैं, जो लड़के को उसके गांव जाकर परखता है। फिल्म में फैमिली कॉमेडी से लेकर एक लड़की की शादी से पहले महसूस किए जाने वाले अनुभव और डर को दिखाया गया है।

Advertisment

फैंस भी ट्रेलर को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाह, सचमुच बहुत बढ़िया ट्रेलर, शहनाज़ कमाल की और बहुत खूबसूरत लग रही हैं, फिल्म का इंतज़ार रहेगा।"एक अन्य यूजर ने लिखा, "गजब, क्या ट्रेलर है… सब कुछ एकदम सही, कहानी और गाने बहुत पसंद आ रहे हैं।"

31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज

बता दें कि फिल्म के गाने ट्रेलर रिलीज से पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं। फिल्म में एक गाना शहनाज ने पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह के साथ भी फिल्माया है, जिसे फैंस का बंपर रिस्पांस मिला है। फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हिना खान ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर फैंस से इसे देखने की अपील की है। उन्होंने शहनाज की फिल्म और एक्टिंग दोनों की तारीफ की है।

पंजाब इंडस्ट्री

फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में पंजाब इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों को देखा गया है। फिल्म में शहनाज के अलावा निर्मल ऋषि, सुखी चहल, गुरिंदर मकना, जस, उदयबीर संधू, गुरदयाल पारस, जस ढिल्लों, विशु उप्पल और गुरप्रीत सिंह कई स्टार्स मौजूद हैं। फिल्म को प्रोड्यूस कौशल जोशी, शहनाज गिल और अमरजीत सिंह सरोन ने किया है और फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment