/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/sZeyVhRoCSlPuJabeYos.jpg)
yamigoutam Photograph: (ians)
मुंबई, (आईएएनएस)। अभिनेत्री यामी गौतम ने पति आदित्य धर को 42वें जन्मदिन पर खूबसूरत अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आदित्य को बेस्ट पिता और बेस्ट पति बताते हुए यामी ने कहा कि वो जीनियस हैं, उनका दिल बहुत बड़ा है।
यह भी पढ़ें: Playback Singer उदित नारायण ने एक फैंस के साथ अपने वायरल Kiss पर की टिप्पणी
मेरे दिल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
यामी ने पति को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। आदित्य के साथ दो तस्वीर शेयर करते हुए यामी ने उनके प्रति अपने प्रेम और भावनाओं को व्यक्त किया। अभिनेत्री ने प्यारी पंक्तियों के साथ लिखा, “मेरे दिल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आप नई फिल्मों के साथ दर्शकों को एक नया और मैजिकल अनुभव देने के लिए तैयार हैं, जिसका सभी को इंतजार है।“
बेस्ट पति के साथ बेस्ट पिता भी
आदित्य की तारीफ करते हुए यामी ने आगे लिखा, “ आप मेरी जिंदगी में एक ऐसे शख्स हैं, जो जीनियस है और जिसका दिल बहुत बड़ा है। आप बेस्ट पति के साथ बेस्ट पिता भी हैं। एक बार फिर से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं आदित्य।”
दोनों ने 4 जून 2021 को शादी कर ली
यामी गौतम और आदित्य धर की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर मुलाकात हुई थी। आदित्य इस फिल्म के निर्देशक थे और यामी उसमें मुख्य अभिनेत्री के तौर पर थीं। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गई। एक-दूजे को तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 4 जून 2021 को शादी कर ली।
यह भी पढ़ें: पेरिस में स्टाइलिश नजर आईं Actress Deepika Padukone, रणवीर बोले- ‘मुझ पर रहम करो’
यामी और आदित्य को एक बेटा है, जिसके बारे में जानकारी अभिनेत्री ने 20 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने बेटे का नाम वेदविद रखा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी की हालिया रिलीज 'धूम धाम' है, जिसमें उन्होंंने एक सुशील और संस्कारी कोयल चड्ढा की भूमिका निभाई है। रोमांटिक-कॉमेडी में यामी के साथ प्रतीक गांधी भी हैं। फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
Guru Randhawa की फिल्म 'शौंकी सरदार' का टीजर रिलीज, एक्शन और पंजाबी ड्रामा से है भरपूर