/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/zaarayasmin-2025-06-26-13-06-10.jpg)
ZaaraYasmin Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। एक्ट्रेस जारा यास्मिन के हालिया रिलीज सॉन्ग 'कुड़ी अंजानी' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। उत्साहित एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने ने उनके एक्टिंग स्किल को न केवल परखने का काम किया, बल्कि इससे काफी कुछ सीखने को मिला।
'कुड़ी अंजानी' ने उनकी अभिनय कला
गाने में जारा भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह के साथ नजर आईं। जारा ने इस प्रोजेक्टको स्वीकार करने की वजह बताते हुए कहा, "सबसे पहले इस गाने की धुन ने मुझे प्रभावित किया। नीलकमल की आवाज के साथ देसी टच ने इसे एक शानदार डांस नंबर बना दिया।" कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकीं जारा के लिए 'कुड़ी अंजानी' ने उनकी अभिनय कला को परखने का काम किया।
उन्होंने बताया, "मैंने कई तरह के गाने किए, सभी अलग-अलग अंदाज में... इस गाने ने मुझे डांस से ज्यादा अपनी अभिनय क्षमता, एक्सप्रेशन और परफॉर्मेंस को बेहतर तरीके से पेश करने की चुनौती दी।"
एक्टिंग करियर
जारा ने साझा किया कि इस गाने के लिए उनका लुक देसी और ग्लैमरस का मिक्सअप था, जिसे बनाना वास्तव में काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने बताया, "सेट पर इस गाने की शूटिंग मजेदार रही। इसके बीट्स और सेटअप ने इसे और भी खास बना दिया।"
इस प्रोजेक्ट से जारा को काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया, "'कुड़ी अंजानी' ने मुझे कई कॉन्सेप्ट्स और डांस फॉर्म्स में अपने टैलेंट को दिखाने का मौका दिया। यह मेरे एक्टिंग करियर के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहा है।"
भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय
'कुड़ी अंजानी' के जरिए जारा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार नीलकमल सिंह के साथ पहली बार काम किया है। जारा ने कहा, "मुझे सुष्मिता सेन के पुराने और प्रभावशाली एक्सप्रेशन को ध्यान में रखना था और उसे अपने अंदाज में और भी बेहतर करना था, को-एक्टर्स का इसमें काफी सहयोग मिला।"
जारा ने गाने की खासियत को लेकर कहा, "इस गाने की रचना, हिंदी और भोजपुरी का मिश्रण, मजेदार एक्सप्रेशन और कोरियोग्राफी इसे और भी खास बनाता है