Advertisment

podcast में Aditya Narayan का खुलासा: कम उम्र में लाखों की कमाई से आया घमंड

गायक और होस्ट आदित्य नारायण ने हाल ही में एक लोकप्रिय पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कम उम्र में ही उन्हें लाखों रुपये की कमाई होने लगी थी। इस वजह से उनके भीतर घमंड भी आने लगा था।

author-image
YBN News
AdityaNarayan

AdityaNarayan Photograph: (IANS)

मुंबई। गायक और होस्ट आदित्य नारायण ने हाल ही में एक लोकप्रिय पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कम उम्र में ही उन्हें लाखों रुपये की कमाई होने लगी थी। इस वजह से उनके भीतर घमंड भी आने लगा था। आदित्य ने कहा कि पैसों और शोहरत की वजह से उनकी सोच में बदलाव आया, लेकिन समय के साथ उन्होंने मेहनत और जिम्मेदारी की अहमियत समझी। उन्होंने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए लगातार खुद को सुधारना और सीखते रहना जरूरी है।

लोकप्रिय पॉडकास्ट

जाने-माने टीवी होस्ट और सिंगर के रूप में पहचाने जाने वाले आदित्य नारायण ने बचपन से ही अपने टैलेंट से सबका दिल जीता है। हाल ही में उन्होंने एक लोकप्रिय पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों की कमाई और अनुभवों के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने पैसों और काम के प्रति अपनी सोच भी साझा की। 

होस्टिंग का बड़ा मौका 2007 में

मशहूर कमीडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे आदित्य ने बताया कि उन्होंने होस्टिंग का बड़ा मौका 2007 में लोकप्रिय सिंगिंग शो 'सा रे गा मा पा चैलेंज' से पाया था। इस शो के लिए उन्हें तीन बार ऑडिशन देना पड़ा था और आखिर में उन्हें हर एपिसोड के लिए 7,500 रुपए की फीस मिली। एक दिन में वह दो एपिसोड शूट करते थे, इसलिए उनकी दैनिक कमाई 15,000 रुपए होती थी। महीने में लगभग 5 से 6 एपिसोड करने के चलते उनकी मासिक कमाई काफी अच्छी थी।

आदित्य ने कहा, ''उस वक्त मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, इसलिए मेरे ज्यादा खर्चे नहीं होते थे, लेकिन अचानक जब मुझे इतनी बड़ी रकम मिलने लगी, तो मेरी आदतों में भी बदलाव आने लगा। मुझे थोड़ा घमंड और अहंकार होने लगा था, लेकिन इस बात का अहसास मुझे बाद में हुआ।''

Advertisment

कम उम्र में टैक्स भरना शुरू

आदित्य ने बताया कि उन्होंने उस सीजन में कुल 52 एपिसोड किए और लगभग 8 लाख रुपए की कमाई की। इस बीच पॉडकास्ट में भारती सिंह ने मजाक में कहा कि अब तो इतने पैसे में आदित्य एक एपिसोड भी शूट नहीं करेंगे।आदित्य ने माना कि शुरुआत में वे पैसों के मामले में बहुत लापरवाह थे और उन्होंने अपनी कमाई का कोई हिस्सा बचाया नहीं था। लेकिन, जैसे-जैसे उनकी फीस बढ़ी, खासकर दूसरे सीजन में जब उन्हें हर एपिसोड के लिए 25,000 रुपए मिलने लगे, उन्हें पैसे की सही कद्र समझ में आने लगी। उस वक्त उनके और उनके पिता उदित नारायण के बीच भी एक मजेदार मुकाबला चल रहा था, क्योंकि दोनों ही अलग-अलग चैनलों पर होस्टिंग कर रहे थे।

सबसे खास बात यह है कि आदित्य ने बहुत कम उम्र में टैक्स भरना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने सात साल की उम्र में ही टैक्स भरना शुरू कर दिया था, जो उनकी बचपन की कमाई का नतीजा था।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment