Advertisment

आलिया भट्ट और शरवरी ने शुरू की फिल्म ‘अल्फा’ के शानदार गाने की तैयारी

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ के एक भव्य गाने की शूटिंग की तैयारी में जुट गई हैं। यश राज फिल्म्स ने फिल्म ‘अल्फा’ के लिए एक भव्य प्रोमोशनल गाने की तैयारी शुरू कर दी है।

author-image
YBN News
AliaBhatt

AliaBhatt Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ के एक भव्य गाने की शूटिंग की तैयारी में जुट गई हैं। यश राज फिल्म्स ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ के लिए एक भव्य प्रोमोशनल गाने की तैयारी शुरू कर दी है। आलिया और शरवरी इस गाने में एकदम नए और अनोखे अंदाज में दिखेंगी। इस गाने में दोनों धमाकेदार डांस करती नजर आएंगी।

हर दिन एक मास्टरक्लास जैसा

सूत्रों के अनुसार, दोनों पिछले दो महीने से मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में इसगाने की तैयारी कर रही हैं। वे अपने डांस स्टेप्स को परफेक्ट करने और गाने के लिए जरूरी फिजिकल लुक हासिल करने में जुटी हैं।

शरवरी ने समाचार एजेंसी से ‘अल्फा’ में आलिया के साथ काम करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “आलिया एक शानदार अभिनेत्री और इंसान हैं। उनके साथ सेट पर हर दिन एक मास्टरक्लास जैसा था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और इसे अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स में लागू करूंगी।” शरवरी ने आलिया के साथ काम करने को एक परिवर्तनकारी अनुभव बताया।

Advertisment

‘अल्फा’ एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म

‘अल्फा’ एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है, जो आलिया भट्ट को यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल करती है। यह पहली बार है जब इस यूनिवर्स में किसी महिला सुपरस्टार के इर्द-गिर्द फिल्म बनाई जा रही है।

स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म

Advertisment

‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, जिसमें शरवरी वाघ और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘अल्फा’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘अल्फा’ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी।

इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर’ सीरीज (‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’) से हुई थी। इसके बाद ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ आई। इस यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों में ‘वॉर 2’, ‘पठान 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment