Advertisment

'Loka: Chapter 1' की तारीफ में आलिया भट्ट का पोस्ट, पौराणिक रहस्य से भरी फिल्म को बताया दमदार

मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और दर्शकों व समीक्षकों दोनों का दिल जीता है। पौराणिक कथाओं और रहस्य से भरी इस फिल्म की चर्चा अब बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है। 

author-image
YBN News
LokaChapter1

LokaChapter1 Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और दर्शकों व समीक्षकों दोनों का दिल जीता है। पौराणिक कथाओं और रहस्य से भरी इस फिल्म की चर्चा अब बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है। 

फिल्म की जमकर तारीफ

वहीं, अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर साझा कर फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘लोका’ पौराणिक कहानियों और रहस्य से भरी एक दमदार और ताजा फिल्म है।  इसे मिल रहे प्यार को देखकर बहुत खुशी हो रही है।"आलिया का यह रिएक्शन सामने आने के बाद दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। बॉलीवुड सेलेब्स तक पहुंच गया है।  

https://pbs.twimg.com/media/Gz-kMuVWUAAaZrH?format=jpg&name=4096x4096

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने कहा कि हमेशा मुझे ऐसी खास और अलग किस्म की फिल्मों को सपोर्ट करने में खुशी मिलती है। उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और दर्शकों को बताया कि अब यह फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई

मालूम हो कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और दर्शकों व समीक्षकों दोनों का दिल जीता है। 'लोका: चैप्टर 1' बीते 28 अगस्त को मलयालम और तेलुगू में रिलीज हुई थी। फिल्म मलयालम के बाद अब हिंदी में भी रिलीज कर दी गई है।

अक्षय कुमार ने भी की तारीफ

Advertisment

वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने भी फिल्म और खास तौर पर इसकी लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था "प्रतिभा तो परिवार में होती है। सुना था, अब देख भी लिया। प्रियदर्शन सर की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन के शानदार अभिनय के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनने को मिल रही हैं। उन्हें और 'लोका' की पूरी टीम को उनके हिंदी वर्जन के रिलीज होने पर मेरी शुभकामनाएं।''

एक रहस्यमयी दुनिया

मालूम हो कि फिल्म 'लोका' में एक रहस्यमयी दुनिया दिखाई गई है, जिसमें लोककथाओं और थ्रिल का अनोखा मेल है। फिल्म को देखने वालों का कहना है कि इसमें कुछ नया मिला, जो आमतौर पर साउथ सिनेमा में भी कम ही देखने को मिलता है। फिल्म को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है। इसे दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है, जो खुद भी एक मशहूर एक्टर हैं।फिल्‍म में कल्याणी प्रियदर्शन एक सुपरहीरो चंद्रा की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, एक्‍टर सैंडी ने विलेन और इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा की भूमिका निभाई है, जो महिला विरोधी है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment