Advertisment

Daaku Maharaaj से Urvashi Rautela के सभी सीन डिलीट!

डाकू महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। नेटफ्लिक्स ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के सभी सीन फिल्म से डिलीट कर दिए हैं। इस फैसले ने उर्वशी के फैन्स को हैरत में डाल दिया है।

author-image
Pratiksha Parashar
urvashi rautela
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Daaku Maharaaj Movie: नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म ‘डाकू महाराज’ लगातार सुर्खियों में हैं। डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला के भी अहम रोल निभाया है। डाकू महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म से एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के सभी सीन फिल्म से डिलीट कर दिए हैं। इस फैसले ने उर्वशी के फैन्स को हैरत में डाल दिया है।

डाकू महाराज से उर्वशी रौतेला के सीन हटाए

सूत्रों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने रिलीज से ठीक पहले फिल्म से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए हैं। हालांकि, इसके ऊपर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने जानकारी दी थी कि नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। 

स्ट्रीमिंग पोस्टर से गायब उर्वशी रौतेला 

स्ट्रीमिंग रिलीज की घोषणा संबंधी पोस्टर ने लोगों को चौंका दिया। पोस्टर में बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उर्वशी रौतेला पोस्टर से गायब दिखीं। फिल्म में उर्वशी की महत्वपूर्ण भूमिका है और वे प्रमोशन में लगी हुई भी हैं। हालांकि, सुधार करने के लिए स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बाद में अलग-अलग किरदारों की स्लाइड्स शेयर की, जहां उर्वशी रौतेला की तस्वीर दो बार दिखाई गई।

यह भी पढ़ें: एक्टर बालकृष्ण हुए म्यूजिक कंपोजर Thaman पर मेहरबान, गिफ्ट में दी करोड़ों की Porsche Car

Advertisment

प्रमोशन के दौरान विवाद में घिरीं उर्वशी रौतेला

उर्वशी ने ‘डाकू महाराज’ के प्रमोशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उर्वशी रौतेला फिल्म के प्रचार के दौरान वह विवाद के घेरे में आ गई थीं, जब उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने के दौरान अपने कीमती उपहारों का जिक्र किया था, जिसके कारण लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। हमले की निंदा करते हुए उर्वशी ने अपनी हीरे जड़ी घड़ी भी दिखाई, जिसे कई लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेतुका बताया था।

यह भी पढ़ें: Urvashi के डांस की उड़ी खिल्ली, यूजर्स बोले- ‘ये क्या देख लिया’

बॉबी कोली ने किया निर्देशन

सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। बॉबी कोली के निर्देशन में बनी ‘डाकू महाराज’ में ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकलम नरेन और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 12 जनवरी, 2025 को संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

Advertisment

इनपुट: आईएएनएस

Advertisment
Advertisment