/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/OZLH1Oz7q8d1vVbqfWUw.jpg)
Anupmatvshows Photograph: (ians)
Entertainment: टीवी सीरियल अनुपमा में राही और प्रेम की शादी के बाद नए नए तमाशे होने शुरू हो गए हैं। वहीं , अनुपमा अब अपनी जेल की ड्यूटी में धीरे धीरे बिजी हो रही है। उसे जेल में खाना बनाने का ऑर्डर मिला है, जहां पर उसकी मुलाकात राघव से होती है, जो अपने गुस्सैल रवैये की वजह से पूरे जेल में हंगामा खड़ा कर देता है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun starrer ‘पुष्पा 3’ कंफर्म, निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने बताया कब होगी रिलीज
अब शो में नया तूफान आने वाला है
वहीं, अनुपमा जेल के इस माहौल के देखकर डर जाती है। दूसरी तरफ, राही भी कोठारी परिवार में एडजस्ट होने की कोशिश कर रही है। इस बीच अब शो में नया तूफान आने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही सुबह सुबह होली के लिए रेडी होती है तो प्रेम उसके साथ रोमांस करने लगता है।प्रेम अपनी राही को सबसे पहले रंग लगाता है और फिर प्रेम के पास मुंबई के इंस्टीट्यूड से मैसेज आता है। फिर दोनों को पता चलता है कि उनका एडमिशन हो गया।
वहीं, अनुपमा जेल जाती है और वहां पर खाने का एडवांस लेती है। इस दौरान उसे कैदी के साथ होली प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कहा जाता है, तो वह डरते- डरते सबसे कलर लगवाती है। बाकी शाह परिवार के लोग कोठारी हाउस होली खेलने पहुंच जाते हैं और मोटी बा अनुपमा का पूछती है। तब उन्हें जवाब बा देती है।
यह भी पढ़ें: Ramzan: एक्ट्रेस Hina Khan ने कहा- जब खुदा चाहते कि कोई उनके घर आए, तो ब्रह्मांड उनकी बात जरूर सुनता है