Advertisment

Ramzan: एक्ट्रेस Hina Khan ने कहा- जब खुदा चाहते कि कोई उनके घर आए, तो ब्रह्मांड उनकी बात जरूर सुनता है

एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह सफलतापूर्वक किया। दिवा ने खुलासा किया कि सर्जरी के बाद उनकी शारीरिक सीमाओं को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए लगभग एक सपने के सच होने जैसा था। 

author-image
YBN News
Hinakhan

Hinakhan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह सफलतापूर्वक किया। दिवा ने खुलासा किया कि सर्जरी के बाद उनकी शारीरिक सीमाओं को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए लगभग एक सपने के सच होने जैसा था। 

हिना ने बताया कि जब खुदा चाहते हैं कि कोई उनके घर आए, तो ब्रह्मांड उनकी बात जरूर सुनता है।

यह भी पढ़ें: Influencer: ‘Ori ने तोड़ा नियम' वैष्णोदेवी में शराब पीना पड़ा मंहगा, दर्ज हुई एफआईआर

उमराह के अनुभव को किया शेयर 

अपने उमराह के अनुभव को शेयर करते हुए, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पर एक पुरानी यादों को ताज़ा करने वाला नोट लिखा, जिसमें लिखा था, "मैंने अपनी सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद यहां आने का सपना भी नहीं देखा था। मेरे शरीर पर अनगिनत टांके लगे हैं, शारीरिक शक्ति सीमित है और रिकवरी के दौरान बहुत थकान है। मेरे यहां न आने के कई कारण हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद दुखी थी, लेकिन मैंने इस बात को स्वीकार कर लिया कि इस बार नहीं होगा.. और हिना तुम कोई स्टंट नहीं करोगी... लेकिन जब खुदा चाहते हैं कि तुम उनके घर आओ, तो ब्रह्मांड उनकी बात सुनता है। और यह बस हो गया, यह उनकी इच्छा थी कि मैं पवित्र काबा को भी छू सकूं। मुसलमान समझेंगे कि ऐसा कर पाना कितना मुश्किल है, खासकर रमजान के महीने में।"

अल्लाह मेरी दुआएं स्वीकार करे 

Advertisment

यह भी पढ़ें: TV show 'भाभीजी घर पर हैं' की ''Angoori Bhabhi' शुभांगी अत्रे इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू


उन्होंने बताया कि यह उनके लिए सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है, उन्होंने लिखा, "यह मेरे लिए अब तक का सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है। मुझे लोगों के भीड़ से होते हुए काबा शरीफ की ओर अपना रास्ता तय करना था।  मैंने यह कर दिखाया! उसने मुझे ऐसा करने में सक्षम बनाया! हमेशा की तरह, मैं बेहद प्यार और विनम्र महसूस करती हू। उस पर मेरा विश्वास मेरी आत्मा का स्रोत है। अल्लाह का शुक्रिया, मैं हमेशा आभारी रहूंगी। अल्लाह मेरी दुआएं स्वीकार करे और मुझे मुकम्मल शिफा दे, आमीन"

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी Birthday पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Tara Sutaria के ये Western Outfits

Advertisment

हिना ने आगे सलाह दी कि हर किसी को हमेशा अपने डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए क्योंकि हर किसी की यात्रा और शरीर अलग-अलग होता है।

यह भी पढ़ें: ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं -कभी गांव की ‘रोजा’ तो कभी ‘बेबी’ के अफसर, इन Cinema के जरिए आतंकियों को घुटने पर ले आए ये ‘हीरोज’ 

आईएएनएस। 

Advertisment
Advertisment