/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/tahirakashyap-2025-09-06-17-06-03.jpg)
TahiraKashyap Photograph: (ians)
मुंबई।अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका-निर्देशक ताहिरा कश्यप की पहली निर्देशित फिल्म शर्माजी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फिल्म को कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में 'बेस्ट एशियन फीचर फिल्म' (गोल्ड बेल्ट) का खिताब मिला है।
यह उपलब्धि न केवल ताहिरा केनिर्देशन करियर की शानदार शुरुआत है, बल्कि हिंदी सिनेमा के लिए भी गर्व का क्षण है।
मालूम हो कि इस सम्मान के लिए ताहिरा की फिल्म ने कड़ी टक्कर देते हुए व्हेयर इज द लाई? और हैलो, लव, अगेन जैसी चर्चित फिल्मों को पछाड़ा, जिन्हें क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज बेल्ट से नवाजा गया। फिल्म को कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में 'बेस्ट एशियन फीचर फिल्म' (गोल्ड बेल्ट) काप्रतिष्ठित पुरस्कार मिलाहै।
कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स
#Pravindabas is at #JioMAMIMumbaiFilmFestival2023 for premiere of his movie Sharmaji ki beti. pic.twitter.com/YbOKElE06X
— MAMI Mumbai Film Festival (@MumbaiFilmFest) November 1, 2023
उन्होंने कहा कि फिल्म 'शर्माजी की बेटी' को कंटेंट एशिया अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उन कहानियों का उत्सव है, जिन्हें हम दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। यह जानकर दिल को सुकून मिलता है कि हमारी फिल्में पूरे एशिया में दर्शकों के दिल हैं। यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत यात्रा थी। साथ ही, मैं उन सभी दर्शकों की आभारी हूं, जिन्होंने इसे इतना प्यार दिया।"
वहीं , ताहिरा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि फिल्म के लिए यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि भारत के लिए एक उत्सव की तरह है।
Tahira Kashyap shares her love story in less than 60 seconds on her and Ayushmann Khurrana’s 15th anniversary :heart: she was at the premiere of her first directorial debut “Sharmaji Ki Beti” at the Mami Film Festival. pic.twitter.com/Tvfjglqoo2
— Brut India (@BrutIndia) November 2, 2023
पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित
ताहिरा कश्यप खुराना द्वारा लिखित और निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'शर्माजी की बेटी' पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित है। फिल्म में महिलाओं के सपनों को एक नया पंख देने का काम किया गया है, जिसमें सपनों को पाने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों को भी बखूबी से दर्शाया गया है।
ताहिरा का डेब्यू प्रोजेक्ट
मालूम हो कि इससे पहले भी 'शर्माजी की बेटी' ने एक्सचेंज 4 मीडिया अवॉर्ड समारोह में तीन सिल्वर बेल्ट पुरस्कार जीते थे। इनमें बेस्ट फिल्म, ताहिरा कश्यप के लिए बेस्ट राइटर, और दिव्या दत्ता के लिए बेस्ट एक्टर (मूवी) का पुरस्कार शामिल था। फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन भी हैं। बता दें कि यह फिल्म ताहिरा का डेब्यू प्रोजेक्ट है। फिल्म 28 जून 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
(इनपुट-आईएएनएस)