Advertisment

सिनेमाघरों में फिर रिलीज हुई ‘Vicky Donor', आयुष्मान बोले 'फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी'

अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री यामी गौतम धर स्टारर फिल्म ‘विक्की डोनर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई। अभिनेता ने ‘विक्की डोनर’ को उनकी “जिंदगी बदलने वाली फिल्म” बताया।

author-image
YBN News
VickyDonor

VickyDonor Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता आयुष्मान खुरानाऔर अभिनेत्री यामी गौतम धर स्टारर फिल्म ‘विक्की डोनर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई। अभिनेता ने ‘विक्की डोनर’ को उनकी “जिंदगी बदलने वाली फिल्म” बताया।

Advertisment

13 साल पहले रिलीज

13 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘विक्की डोनर’ के प्रति प्रेम और लगाव को व्यक्त करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा, “13 साल पहले आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने आपके दिलों में जगह बनाई और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।”

अभिनेता ने आगे बताया, “ ‘विक्की डोनर’ सिनेमाघरों में वापस आ चुकी है और मैं फिर से वही प्यार-अपनापन महसूस कर रहा हूं।” विक्की डोनर साल 2012 में रिलीज हुई थी।

Advertisment

‘विक्की डोनर’ की री-रिलीज

फिल्म निर्देशक सुजित सरकार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को री रिलीज की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “‘विक्की डोनर’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। "

विक्की डोनर के जरिए अभिनेता जॉन अब्राहम ने निर्माण की दुनिया में कदम रखा था। ‘विक्की डोनर’ की री-रिलीज पर उत्साह व्यक्त करते हुए जॉन ने लिखा था, "निर्माता के तौर पर मेरी पहली फिल्म 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर वापस आ रही है! बोल्ड, समय से आगे की कहानी जिसमें एक मैसेज है, जो आज भी दिल को छू जाता है। मैं सुजित सरकार, जूही चतुर्वेदी, अनु कपूर और आयुष्मान खुराना, यामी गौतम संग काम कर खुद को लकी महसूस करता हूं। इस जबरदस्त कॉमेडी फिल्म को मिस न करें! 18 अप्रैल को देखें।"

Advertisment

सामाजिक धारणाओं पर चोट

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। स्पर्म डोनेशन और बांझपन को लेकर सामाजिक धारणाओं पर चोट करती फिल्म ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

फिल्म में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम के साथ अन्नू कपूर, स्वरूपा घोष, डॉली अहलूवालिया, तरुण बाली, कृष्णा सिंह बिष्ट जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

Advertisment
Advertisment