Advertisment

अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला : ED हेडक्वार्टर पहुंचीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है।  एक्ट्रेस का नाम एक ऐसे ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं।

author-image
YBN News
UrvashiRautelaMimiChakraborty

UrvashiRautelaMimiChakraborty Photograph: (UrvashiRautelaMimiChakraborty)

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेलाऔर तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है।  मिमी चक्रवर्ती का नाम एक ऐसे ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं। इस समन के बाद सोमवार को मिमी चक्रवर्ती दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।  

अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में समन

बंगाली फिल्म एक्ट्रेसतृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक मामले में समन भेजा था। ईडी को शक है कि मिमी चक्रवर्ती ने ऐप से जुड़ा प्रमोशनल कंटेंट किया है, जिससे लोगों को इसमें निवेश के लिए आकर्षित किया गया। यही वजह है कि एजेंसी अब उनके इस प्लेटफॉर्म से जुड़ाव और इससे जुड़े पैसों के लेनदेन की जांच कर रही है।

पैसों के लेनदेन की जांच

मालूम कि इस पूरे मामले में  ईडी सिर्फ मिमी चक्रवर्ती से ही नहीं, बल्कि कई और बड़े नामों से पूछताछ कर चुकी है और आगे भी करेगी। ईडी जानना चाहती है कि इन प्रमोशन के बदले कितनी रकम दी गई और क्या इनका इस्तेमाल लोगों को इस अवैध ऐप की ओर आकर्षित करने के लिए किया गया। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी समन भेजा गया है। उन्हें 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। उर्वशी रौतेला भी इस ऐप के कुछ विज्ञापन और प्रमोशन में नजर आई थीं।

बेटिंग ऐप का प्रचार

वहीं, दूसरी और शिखर धवन को भी इसी महीने समन किया गया है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी इससे पहले इसी केस में समन भेजा गया था और पिछले महीने अगस्त में पूछताछ भी की गई थी। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज का नाम भी इस मामले में सामने आया था।राणा दग्गुबाती ने साफ किया कि उनका इस तरह के किसी प्लेटफॉर्म से 2017 के बाद को ई लेना-देना नहीं रहा। 

Advertisment

वहीं, प्रकाश राज ने भी माना था कि उन्होंने साल 2016 में बेटिंग ऐप का प्रचार किया था, जो उस समय कानूनी था, लेकिन अब वह इसे अपनी नैतिकता के खिलाफ मानते हैं।

क्रिकेटर और फिल्मी सितारे शामिल

जानकारी हो कि यह पूरा मामला हैदराबाद के मियापुर थाने में दर्ज एक एफआईआर से शुरू हुआ था। वहीं के  एक कारोबारी फनीन्द्र शर्मा ने शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं, जिससे लाखों लोग इसमें पैसा लगा रहे हैं और आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।

हालांकि, ईडी की यह जांच इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें बड़े-बड़े क्रिकेटरऔर कई फिल्मी सितारे शामिल हैं, जिनकी बातों का आम लोगों पर गहरा असर पड़ता है।

Advertisment

जबकि मालूम हो कि सरकार की ओर से हाल ही में बताया गया है कि वह 2022 से अब तक 1,500 से ज्यादा ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के आदेश दे चुकी है।

Advertisment
Advertisment