Advertisment

भाग कर शादी करना चाहते थे कि Bumrah, पत्‍नी से मिला ऐसा जवाब कि रह गए दंग

हरभजन सिंह के शो 'हू इज द बॉस' में बुमराह ने बताया कि वे भाग कर शादी करना चाहते थे। इस बात का उनकी पत्‍नी ने ऐसा जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

author-image
Suraj Kumar
harbhan singh with bumrah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय इंग्लैंड में अपनी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट लेकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। हालांकि, भारत खराब फील्डिंग और इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के कारण इस मैच को हार गया। इस बीच बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी संजना गणेशन ने एक मजेदार किस्सा साझा किया है। बता दें कि बुमराह और उनकी पत्‍नी ने हरभजन सिंह के शो 'हू इज द बॉस में शिरकत की थी। 

पत्‍नी ने लिए बुमराह के मजे

संजना एक स्पोर्ट्स एंकर हैं और मार्च 2021 में जसप्रीत से शादी कर चुकी हैं। संजना ने  ने एक शो ‘हूज़ द बॉस’ में बताया कि शादी से पहले बुमराह उनसे कह गए थे कि वे दोनों मिलकर भागकर शादी कर लें। संजना ने मजाक में जवाब दिया कि “तुम रन-अप पर भी नहीं भागते, तो मेरे साथ भागोगे कैसे?” इस बात पर जसप्रीत कुछ देर के लिए चुप रह गए और उनका रिएक्शन देखकर सब हँस पड़े। यह वीडियो इस वजह से भी खास है क्योंकि दोनों पति-पत्नी इंग्लैंड में ही हैं, जहां बुमराह टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और संजना उसी मैच का प्रसारण कर रही हैं। इस शो में हरभजन सिंह और गीता बसरा भी मौजूद थीं, जिन्होंने इस मजेदार बातचीत का हिस्सा बने।

Advertisment

बुमराह का रिएक्‍शन हो रहा वायरल 

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है, जबकि उनकी पत्नी के साथ का यह हल्का-फुल्का पल दर्शाता है कि उनका निजी जीवन भी उतना ही मजेदार और प्रेमपूर्ण है। बुमराह का यह वायरल वीडियो फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है और इसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। इस तरह के वीडियो से यह पता चलता है कि बुमराह सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपने घरेलू जीवन में भी एक सहज और मस्तीखोर इंसान हैं। इंग्लैंड की धरती पर उनकी परफॉर्मेंस और इस तरह के प्यारे पल दोनों ही उन्हें फैंस के दिलों में और भी खास बना रहे हैं।

Advertisment

 jasprit bumrah | Harbhajan Singh and Geeta Basra

jasprit bumrah Harbhajan Singh and Geeta Basra
Advertisment
Advertisment