/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/bumrah-and-kapil-dev-2025-06-23-10-04-42.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।IND vs ENG टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने विदेशी जमीन पर सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में कपिल देव की बराबरी कर ली। बुमराह ने अब तक विदेश में 12 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जो उन्होंने सिर्फ 34 टेस्ट मैचों में हासिल कर दिखाया। वहीं कपिल देव ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 66 टेस्ट मैच खेले थे।
83 रन देकर झटके पांच विकेट
यह आंकड़ा बुमराह की बेहतरीन गेंदबाज़ी और उनकी निरंतरता का गवाह है। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में बुमराह ने डकेट, टंग और वोक्स को बोल्ड किया, जबकि जो रूट और जैक क्राउली जैसे अहम बल्लेबाजों को भी पवेलियन लौटाया। बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिससे टीम इंडिया को 6 रन की मामूली बढ़त मिली।
𝗙. 𝗜. 𝗙. 𝗘. 𝗥
— BCCI (@BCCI) June 22, 2025
14th 5⃣-wicket haul in Test cricket! 👏 👏
Outstanding bowling display from Jasprit Bumrah at Headingley! 🔝
He now equals the legendary Kapil Dev for the most fifers - 1⃣2⃣ - for India in Away Tests! 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#TeamIndia |… pic.twitter.com/AwUKgai6Al
इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अब बुमराह और कपिल देव संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। इनके बाद ईशांत शर्मा (9 बार), ज़हीर खान (8 बार) और इरफान पठान (7 बार) का नाम आता है। खास बात यह है कि इरफान ने ये आंकड़ा सिर्फ 15 टेस्ट में ही हासिल कर लिया था।
लीड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर मैदान में उतरे।
हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास की बात करें तो इंग्लैंड में खेले गए 67 टेस्ट में भारत ने सिर्फ 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 36 में जीत दर्ज की है और 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत में हुए 69 टेस्ट में भारत ने 26 बार जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड ने 15 में बाजी मारी है, 28 मैच ड्रॉ रहे हैं।
Tendulkar–Anderson Trophy