Advertisment

Influencer: ‘Orry ने तोड़ा नियम' वैष्णोदेवी में शराब पीना पड़ा मंहगा, दर्ज हुई FIR

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के सबसे अच्छे दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवत्रामणि) जम्मू और कश्मीर के कटरा में स्थित एक होटल में शराब पीने के बाद कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं।

author-image
YBN News
influencerOri

influencerOri Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के सबसे अच्छे दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवत्रामणि) जम्मू और कश्मीर के कटरा में स्थित एक होटल में शराब पीने के बाद कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं।


यह भी पढ़ें: Actress Neena Gupta ने सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के पीछे की बताई वजह

ओरी समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कटरा, वैष्णो देवी तीर्थ स्थल के पास एक पवित्र शहर है। पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के लिए ओरी समेत आठ लोगों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। एक बयान में कहा गया, "कटरा के होटल में ठहरे कुछ मेहमानों से जुड़े एक मुद्दे के बारे में शिकायत का संज्ञान लेते हुए, पुलिस स्टेशन कटरा ने एफआईआर दर्ज की।

यह भी पढ़ें: ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं -कभी गांव की ‘रोजा’ तो कभी ‘बेबी’ के अफसर, इन Cinema के जरिए आतंकियों को घुटने पर ले आए ये ‘हीरोज’

शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं

Advertisment

यह बताए जाने के बावजूद कि होटल के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है अपने दोस्तों दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला के साथ कटरा पहुंचे ओरी ने होटल परिसर में शराब का सेवन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने दोषियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए, जिससे धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब पीने के ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त न करने का उदाहरण पेश किया जा सके।

यह भी पढ़ेंDia Mirza एक खास मिशन के लिए राजस्थान पहुंचीं, इंस्टाग्राम पर बेटे संग शेयर की फोटो

देश के नियमों का उल्लंघन और आस्था का अनादर

बयान के अनुसार, "एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और थानेदार कटरा की निगरानी में टीम का गठन किया गया ताकि उन अपराधियों पर नजर रखी जा सके, जिन्होंने देश के नियमों का उल्लंघन किया और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया।" एसएसपी रियासी ने दोषियों को सख्त संदेश देते हुए कहा, “जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते हैं और ड्रग्स, शराब का सहारा लेकर शांति को बाधित करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए कोई नरमी नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: TV show 'भाभीजी घर पर हैं' की ''Angoori Bhabhi' शुभांगी अत्रे इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू 

Advertisment
Advertisment